advertisement
प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और बच्चे की मां को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक में बिदर जिले के शाहीन स्कूल में 21 जनवरी को कुछ छात्रों ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ एक नाटक का मंचन किया था. आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने नाटक मंचन में छात्रों का 'इस्तेमाल' किया जहां उन्होंने CAA और NRC को लेकर पीएम मोदी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद शाहीन स्कूल मैनेजमेंट पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया.
शाहीन स्कूल के मैनेजमेंट पर धारा 124 (ए) (राजद्रोह) और 153 (ए) (सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्षयाल की शिकायत पर 26 जनवरी को मामला दर्ज किया था.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल के अधिकारियों ने 21 जनवरी को नाटक मंचन में छात्रों का 'इस्तेमाल' किया जहां उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर पीएम मोदी के लिए 'असभ्य' भाषा का इस्तेमाल किया. रक्षयाल ने कहा कि मैनेजमेंट ने मुस्लिमों के बीच 'भय' पैदा करने की कोशिश की कि अगर सीएए और एनआरसी को लागू किया जाता है तो उन्हें देश छोड़ना होगा.
ये मामला तब सामने आया, जब नाटक का एक वीडियो बिदर जिले के पत्रकार मोहम्मद यूसुफ रहीम ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर अपलोड किया. एफआईआर में इस पत्रकार का भी नाम शामिल किया गया है. बिदर के एमपी ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)