Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने खुद की तुलना रेप पीड़िता से की 

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने खुद की तुलना रेप पीड़िता से की 

ऑडियो टेप पर हो रही बहस में स्पीकर ने खुद की तुलना एक रेप पीड़िता से की, जिससे बार-बार सवाल किए जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सदन में रेप को लेकर एक के बाद एक असंवेदनशील टिप्पणियां की गईं
i
सदन में रेप को लेकर एक के बाद एक असंवेदनशील टिप्पणियां की गईं
(फोटो: आईएएनएस)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही के दौरान एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. बजट सत्र के दौरान येदियुरप्पा ऑडियो टेप पर हो रही बहस में उन्होंने खुद की तुलना एक रेप पीड़िता से की, जिससे बार-बार सवाल किए जा रहे हैं.

इस ऑडियो टेप में उनका नाम सामने आया है. बार-बार उनका नाम आने पर उन्होंने असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए अपनी तुलना एक रेप पीड़िता से कर दी.

मेरी हालत एक रेप पीड़िता की तरह हो गई है. रेप केवल एक बार होता है. अगर आप इसे छोड़ दें तो ये बीत जाता है, लेकिन अगर आप रेप की शिकायत करते हैं और आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है, तो उसका वकील पूछेगा कि रेप कैसे हुआ, कब हुआ, कितनी बार हुआ और न जाने क्या-क्या. आखिर में, आप को न्याय मिले न मिले, रेप एक बार होता है, लेकिन कोर्ट में 100 बार रेप होता है. मेरी वही हालत है
रमेश कुमार, स्पीकर, कर्नाटक

सदन में रेप को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियां यहीं खत्म नहीं हुई. रमेश कुमार को जवाब देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, "यह साफ हो गया कि आपके साथ कितनी बार रेप हुआ था." ईश्वरप्पा के इस बयान के बाद सदन में हर कोई हंसने लगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑडियो क्लिप में सरकार गिराने का प्रयास

कर्नाटक विधानसभा में दूसरे दिन भी ऑडियो टेप पर जमकर हंगामा हुआ. इस ऑडियो टेप में बीजेपी की प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने की कोशिश में जेडीएस के एक विधायक को लुभाने का प्रयास कर रहे थे. येदियुरप्पा ऑडियो टेप में ये भी कहते सुनाई दिए कि 50 करोड़ रुपये कर्नाटक के स्पीकर को ऑफर किए गए हैं.

बीजेपी ने इस मामले में विधानसभा कमेटी की जांच के लिए कहा है, लेकिन गठबंधन पुलिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराने पर अड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT