Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ढाई फीट के पाइप से लटककर 5 फीट के शख्स की मौत कैसे? कासगंज मामले में उठते 5 सवाल

ढाई फीट के पाइप से लटककर 5 फीट के शख्स की मौत कैसे? कासगंज मामले में उठते 5 सवाल

पुलिस हिरासत में अल्ताफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को परिजनों ने हत्या करार दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मृतक अल्ताफ की मां फातिमा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप</p></div>
i

मृतक अल्ताफ की मां फातिमा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में 9 नवंबर यानी मंगलवार को शाम को पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस घिरती दिख रही है. पुलिस जहां इसे आत्महत्या का केस बता रही है, वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

घटना के बाद कासगंज एसपी रोहन पी बोत्तरे ने आनन-फानन में सदर कोतवाल समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड तो कर दिया, पर पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर कुछ सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है.

पहला सवालः ढाई फीट के पाइप से लटक कर 5 फीट का आदमी कैसे मर सकता है?

पुलिस अल्ताफ की आत्महत्या की बात कह रही है, हालांकि पुलिस के इस दावे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि ढाई फीट की पाइप से लटक कर 5 फीट का आदमी कैसे आत्महत्या कर सकता है. ऊपर से जिस पाइप और टोंटी से लटककर युवक के आत्महत्या का दावा किया जा रहा है वो क्या इतनी मजबूत है कि किसी ठीक-ठाक वजन वाले शख्स का भार सह पाए?

दूसरा सवालः लॉकअप के बाथरूम में लगी हुई टोंटी घटना के समय टूटी हुई नजर आ रही है, लेकिन बाद में वह टोंटी अपने स्थान पर कैसे?

मामले में क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई जा रही है. घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें युवक की मौत के बाद पाईप की टोंटी टूटी हुई दिख रही है. हालांकि बाद में यह टोंटी सही सलामत नजर आ रही है. ऐसे में सवाल है कि इतनी बड़ी घटना हुई हो तो क्राइम सीन की सील क्यों नहीं किया गया, इस तरह सबूतों के साथ छेड़छाड़ क्यों की जा रही है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरा सवालः पुलिस और परिवार के बयान मैच क्यों नहीं कर रहे?

कासंगज वाली घटना में पुलिस का कहना है कि अल्ताफ को सुबह थाने लाया गया था, जबकि उसके परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे रात में ही उठाकर ले गई थी. पीड़ित के परिवार और पुलिस के बयान में क्यों है विरोधाभास?

चौथा सवालः मृतक अल्ताफ के पिता ने क्यों बदला बयान?

घटना के बाद मंगलवार यानी 9 नवंबर को एक विडियो सामने आया, जिसमें मृतक के पिता चाहत मियां पुलिस पर तमाम तरह के आरोप लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर हत्या का भी आरोप लगाया था, लेकिन बुधवार को एक नए विडियो में वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने की बात कर रहे हैं.

साथ ही बेटे की आत्महत्या की बात मान रहे हैं. हालांकि मृतक की मां और अन्य परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मृतक के पिता से पुलिस ने दबाव में विडियो बनवाया है. ऐसे में सवाल है क्या पुलिस के दबाव की वजह से चाहत मियां ने अपना बयान बदला?

पांचवां सवालः लड़की के अपहरण के जिस मामले में पुलिस अल्ताफ को थाने लाई थी, उसमें उसके खिलाफ क्या साक्ष्य थे?

परिवार का कहना है कि लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस अल्ताफ को उठाकर ले गई थी. अगर लड़की के अपहरण का मामला था तो पुलिस के पास अल्ताफ के खिलाफ क्या सबूत थे? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की के पिता को युवक पर शक था. हालांकि पुलिस यह नहीं बता पाई है कि लड़की के गायब होने में मृतक की कोई संलिप्तता थी या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2021,08:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT