advertisement
बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के 'विशेष राज्य' का दर्जा खत्म किए जाने और संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जन संघ के समय से ही इसे हटाना बीजेपी की विचारधारा का मूल हिस्सा रहा है.
पूर्व उप-प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, "मैं अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं और मुझे लगता है राष्ट्रीय एकीकरण की तरफ ये एक साहसिक कदम है."
आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पास भी हो गया. विधेयक के पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े.
आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य अब दो केंद्र शासित प्रदेशों (लद्दाख और जम्मू-कश्मीर) में विभाजित हो जाएगा. जम्मू - कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)