जम्मू-कश्मीर में स्कूल बस पर पथराव, 2 बच्‍चे जख्‍मी

पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पत्थरबाजों ने स्कूल बस को बनाया निशाना  
i
पत्थरबाजों ने स्कूल बस को बनाया निशाना  
(फोटो: ANI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने एक प्राइवेट स्कूल बस पर पथराव कर दिया. बस में 50 बच्चे सवार थे, जिनमें पत्‍थरबाजी से दो बच्चे घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने एक बच्चे को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''शोपियां में बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर सदमे में हूं और गुस्सा आ रहा है.''

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा, ''उपद्रवियों ने ये हमला रेनबो स्कूल की बस पर किया है. हादसे में दूसरी क्लास के घायल बच्‍चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पत्थरबाजों का स्कूली बच्चों को निशाना बनाना गलता है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.''

वहीं एसएसपी शैलेद्र कुमार ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है और उनकी जल्द ही गिरफ्तार होगी.

ये भी पढ़ें- पत्रकार जे डे मर्डर केस:छोटा राजन समेत 9 दोषियों को उम्रकैद की सजा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT