Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: आतंकियों ने की एक और सेब व्यापारी की हत्या, सर्च ऑपरेशन

कश्मीर: आतंकियों ने की एक और सेब व्यापारी की हत्या, सर्च ऑपरेशन

आतंकी सेब व्यापारियों को बना रहे निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आतंकी सेब व्यापारियों को बना रहे निशाना
i
आतंकी सेब व्यापारियों को बना रहे निशाना
(फोटो: PTI)

advertisement

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान और आतंकी बेचैन हैं. सेना ने लगातार घुसपैठ पर ब्रेक लगाया हुआ है. ऐसे में बौखलाए आतंकी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कुछ व्यापारियों को निशाना बनाया है. आतंकी चुपके से ऐसे काम को अंजाम दे रहे हैं. वहीं सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.

कश्मीर में लगाई गई पाबंदियां हटाए जाने के बाद अब व्यापार की रफ्तार भी बढ़नी शुरू हो चुकी है. सेब व्यापारी कश्मीर के मशहूर सेब लेने यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में आतंकियों ने सेब व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सेब का ट्रेक लेकर जा रहे एक ड्राइवर की हत्या के बाद अब कश्मीर में एक और सेब व्यापारी को गोली मारी गई है.

बुधवार को आतंकियों ने पंजाब से आए दो सेब व्यापारियों पर गोलियां बरसा दीं. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने इन दोनों व्यापारियों पर हमला बोल दिया. गोली लगने से इनमें से एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. बुधवार देर शाम दोनों पर हमला हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थानी ट्रक ड्राइवर की हत्या

इससे पहले आतंकियों ने ठीक इसी तरह एक सेब व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी थी. कश्मीर से सेब भरकर राजस्थान ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. राजस्थानी ट्रक ड्राइवर को गोली मारे जाने की इस घटना के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. वहीं आतंकियों ने पुलवामा में एक मजूदर की भी हत्या कर दी थी. यह मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, जिसे आतंकियों ने अपना निशाना बनाया.

सेना को आतंकियों की तलाश

आतंकियों की तरफ से लगातार हो रही ऐसी हरकतों के बाद अब सेना चप्पे-चप्पे पर तैनात हो चुकी है. ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिए हैं. जिन आतंकियों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है, उनकी तलाश जारी है. बुधवार को सेना ने अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT