advertisement
राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग महिलाओं के कपड़े पहने 25 साल के एक युवक को खंभे बांधते दिख रहे हैं. युवक की पहचान मीर फैज के तौर पर हुई है. फैज एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं
फैज के बड़े भाई फैसल ने द क्विंट को इस मामले की जानकारी दी. दिल्ली में काम करने वाले फैसल इस बारे में सुन कर नीमराना की ओर रवाना हो गए थे. . फैसल ने बताया
फैज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फैसल का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस उनसे अपराधियों जैसा सलूक कर रही थी. फैसल के मुताबिक पुलिस ने फैज को रात भर लॉक-अप में रखा था. फैज को बाएं कान से सुनाई नहीं देता. फैसल को इस बात की बड़ी चिंता हो रही थी. उसके मुताबिक फैज को तुरंत इलाज की जरूरत थी.
पुलिस का कहना है कि फैज की मेडिकल जांच की गई. इससे पहले इलाके में बच्चा चोर के घूमने की अफवाह उड़ी थी. लेकिन सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि फैज को बच्चा चोर समझ कर नहीं पीटा गया. पुलिस के मुताबिक फैज उन लोगों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है, जिन्होंने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाया था. फैज को कुछ घंटे लॉक-अप में रखने के बाद भाई के साथ घर भेज दिया गया था. फैज का भाई फैसल गुड़गांव में रहता है. पुलिस फैज को जबरदस्ती उठा कर ले जाने वाले तीनों युवकों की तलाश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)