Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीरी युवक को पहनाए महिलाओं के कपड़े,खंभे से बांध कर पीटा

कश्मीरी युवक को पहनाए महिलाओं के कपड़े,खंभे से बांध कर पीटा

राजस्थान में एक कश्मीरी युवक की पिटाई बच्चा चोर होने के शक में की गई है लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है

ऐश्वर्या एस अय्यर
भारत
Published:
राजस्थान के नीमराना में 25 साल के कश्मीरी युवक की ‘बच्चा चोर’ के शक में पिटाई 
i
राजस्थान के नीमराना में 25 साल के कश्मीरी युवक की ‘बच्चा चोर’ के शक में पिटाई 
( फोटो altered by the quint) 

advertisement

राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग महिलाओं के कपड़े पहने 25 साल के एक युवक को खंभे बांधते दिख रहे हैं. युवक की पहचान मीर फैज के तौर पर हुई है. फैज एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं

फैज के बड़े भाई फैसल ने द क्विंट को इस मामले की जानकारी दी. दिल्ली में काम करने वाले फैसल इस बारे में सुन कर नीमराना की ओर रवाना हो गए थे. . फैसल ने बताया

फैज नीमराना मार्केट में कुछ खरीदने गया था. उस दौरान तीन लड़कों ने उसका रास्ता रोक कर उसे मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बिठा लिया. फिर ये लोग उसे एक सुनसान जगह ले गए और जबरदस्ती महिलाओं के कपड़े पहना दिए. इसके बाद उन्होंने उसे इन कपड़ों मे मार्केट घूमने को कहा. उन्होंने धमकी दी कि ऐसा न करने पर उसे जान से मार डाला जाएगा. फैज ने एक एटीएम में घुस कर कपड़े बदलने की कोशिश की.लेकिन वह बुरी तरह डरा हुआ था. एटीएम से बाहर निकलते ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया. ये लोग लगातार उसे थप्पड़ मार रहे थे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या बच्चा चोर होने के शक में की गई फैज की पिटाई ?

फैज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फैसल का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस उनसे अपराधियों जैसा सलूक कर रही थी. फैसल के मुताबिक पुलिस ने फैज को रात भर लॉक-अप में रखा था. फैज को बाएं कान से सुनाई नहीं देता. फैसल को इस बात की बड़ी चिंता हो रही थी. उसके मुताबिक फैज को तुरंत इलाज की जरूरत थी.

पुलिस का कहना है कि फैज की मेडिकल जांच की गई. इससे पहले इलाके में बच्चा चोर के घूमने की अफवाह उड़ी थी. लेकिन सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि फैज को बच्चा चोर समझ कर नहीं पीटा गया. पुलिस के मुताबिक फैज उन लोगों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है, जिन्होंने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाया था. फैज को कुछ घंटे लॉक-अप में रखने के बाद भाई के साथ घर भेज दिया गया था. फैज का भाई फैसल गुड़गांव में रहता है. पुलिस फैज को जबरदस्ती उठा कर ले जाने वाले तीनों युवकों की तलाश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT