ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद: भीड़ ने ‘बच्चा चोर’ बोल युवक को जमकर पीटा,चार गिरफ्तार

पुलिस ने लोगों से बच्चा चोरी की खबरों पर विश्वास न करने और पुलिस को जानकारी देने की अपील की2

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुरादाबाद में बच्चा चोरी का इल्जाम लगाकर शख्स की पिटाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें एक विक्षिप्त युवक को घूमते देख भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी थी.

पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. मुरादाबाद के डीएसपी राजेश कुमार ने लोगों से कहा है कि इस तरह की बात सुनने पर तुरंत पुलिस स्टेशन में संपर्क करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ ने शख्स की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. इससे पहले 28 अगस्त को लखनऊ के एडिशनल डीजीपी पीवी रामाशास्त्री ने कहा था कि असामाजिक तत्व बच्चा चोरी की अफवाहें फैला रहे हैं. इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गाजियाबाद में हुई थी महिला की पिटाई

गुरूवार को गाजियाबाद में एक महिला को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी थी. महिला अपने पोते के साथ खरीददारी करने आई थीं. पोते को महिला से अलग कर काफी देर तक भीड़ ने उनकी पिटाई की थी.

घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसमें महिला की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. भीड़ से कई लोग महिला को मारने की आवाज भी लगाते दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो

इस घटना का आधार एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया गया है. किसी ने सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर एक फोटो वायरल की. जिसमें एक महिला बच्चे के साथ दिख रही है.

इस पोस्ट में दावा किया गया था कि महिला बच्चा चोर है. इसे कहीं भी देखें तो पकड़ें. जिसके बाद लोगों ने पोते के साथ मार्केट में घूम रही महिला को पकड़ लिया और बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई कर दी.

घटना के बाद एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा चोर है या बच्चे को चोरी कर ले जा रहा है तो तत्काल 100 नंबर पर कॉल कीजिए और नजदीकी थाने से संपर्क कीजिए. कानून अपने हाथ में मत लें. बिना पुष्टि के कोई भी न्यूज सोशल मीडिया पर न डालें.

पढ़ें ये भी: गाजियाबाद: पोते के साथ घूम रही महिला को ‘बच्चा चोर’ बताकर पीटा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×