Home News India बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा बारिश-बर्फबारी के कारण गढ़वाल में रोकी गई | Photos
बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा बारिश-बर्फबारी के कारण गढ़वाल में रोकी गई | Photos
Badrinath और Kedarnath में लगातार बर्फबारी के चलते प्रशासन और यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बर्फबारी के चलते गढ़वाल में रोकी गई बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा, देखिए तस्वीरें
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बद्रीनाथ (Badrinath Dham) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते प्रशासन और यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इसके बाद एहतियातन चार धाम (Char Dham Yatra) यात्रा को रोक दिया गया है. तस्वीरों में समझिए पूरा मामला.
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में लगातार खराब मौसम के चलते सोमवार (1 मई) को एहतियातन चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है. यात्रा को श्रीनगर गढ़वाल में ही रोका गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
लगातार जारी बर्फबारी के बीच मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 4 चार मई तक मौसम खराब रहने की आशंका है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि, केंदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते एहतियातन तीर्थयात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल में रोक दिया है. वहीं यात्रियों से मौसम के साफ होने तक रुकने की अपील की है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने कहा कि “मौसम ठीक रहने तक यात्रियों को एक ही स्थान पर रहना चाहिए और रुक-रुक कर यात्रा करनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है और यात्रा को नियंत्रित किया जा रहा है. सोनप्रयाग से सुबह 10:30 बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बिगड़ते मौसम के दौरान दर्शन करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. अब प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर तीन मई तक रोक लगा दी है. इसी के साथ बेमौसम बर्फबारी के चलते धाम की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बिगड़ते मौसम के दौरान केदारनाथ धाम परिसर में भक्तों जो जो बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. सुबह से ही भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और भीषण ठंड और बर्फबारी में केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
इस समय हेलिकॉप्टर सेवा को भी रोका गया है, हालांकि यह फैसला एक अधिकारी की हेलिकॉप्टर के ब्लेड से टकराकर मौत के बाद लिया गया है. इस विषय में जांच जारी है.