advertisement
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने भीड़ कम होने के बाद एक अहम फैसला लिया है जिससे तीर्थ यात्री अपने बाबा के दर्शन और नजदीक से कर सकते हैं. समिति के फैसले के बाद अब गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन करना संभव हो गया है. इसके साथ ही वे बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग को छू भी सकते हैं.
केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ये पल कभी न भूलने वाला होगा. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन तो कर ही सकेंगे, इसके अलावा अब स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक भी कर सकेंगे. मानसून सीजन शुरू होने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है जिसके बाद बदरी-केदार मंदिर समिति ने गर्भ गृह के दर्शन कराने का बड़ा फैसला लिया है.
भक्तों को दूर से ही बाबा केदार के निर्वाण एवं श्रृंगार दर्शन मंदिर समिति की ओर से कराये जा रहे थे. मानसून सीजन शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आयी है, जिसके बाद बदरी-केदार मंदिर समिति ने भक्तों को बाबा केदार के दर्शन गर्भगृह से कराने का फैसला लिया है. मंदिर समिति के इस फैसले के बाद बाबा केदार के भक्त जहां बाबा केदार के स्वयंभू शिवलिंग को छू सकते हैं, और आसानी से बाबा का जलाभिषेक भी कर सकेंगे.
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि कपाट खुलने के बाद यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कराए जा सकते थे. भक्तों को सभा मंडप से ही बाबा के दर्शन कराये जा रहे थे. अब भीड़ कम होने के साथ भक्तों को गर्भगृह के दर्शन भी हो सकेंगे. उन्होंने कहा यदि दोबारा से भीड़ बढ़ती है तो फिर सभा मंडप से ही दर्शन कराये जायेगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)