Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल: भूस्खलन और बाढ़ से 21 लोगों की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केरल: भूस्खलन और बाढ़ से 21 लोगों की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोट्टयम के कावली में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम</p></div>
i

कोट्टयम के कावली में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम

(फोटो: PTI)

advertisement

केरल में भारी बारिश (Kerala Floods) के कारण आई बाढ़ तबाही लेकर आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोट्टयम में भूस्खलन में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. इडुक्की में 8 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मिलाकर केरल में अभी तक 21 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं और मलबे से लोगों को निकलने का काम जारी है.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में 105 रिलीफ कैंप लगाए गए हैं, और कैंप्स को लगाने की भी तैयारी की जा रही है.

बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं और दो जिले येलो अलर्ट पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने 16 अक्टूबर सुबह एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. विजयन ने कहा, "24 घंटे का अलर्ट देखा जाना चाहिए और जलस्रोतों के करीब रहने वाले सभी लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा और किसी को भी पानी में नहीं जाना चाहिए। पहाड़ी क्षेत्रों या स्थानों पर यात्रा करने से बचना चाहिए, जहां बारिश हो रही है और भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों से बचा जाना चाहिए. भी सतर्क रहना होगा."

राज्य के मंत्रियों को पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन टीमों की विभिन्न टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है और अपना काम शुरू कर दिया है.

शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, विजयन ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं हैं और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभिन्न राहत शिविर खोले गए हैं और शिविरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Oct 2021,11:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT