advertisement
केरल में भारी बारिश (Kerala Floods) के कारण आई बाढ़ तबाही लेकर आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोट्टयम में भूस्खलन में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. इडुक्की में 8 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मिलाकर केरल में अभी तक 21 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं और मलबे से लोगों को निकलने का काम जारी है.
केरल के कोट्टयम में डूबी बस, 16 अक्टूबर 2021
केरल के इडुक्की में भूस्खलन, 16 अक्टूबर 2021
केरल के इडुक्की में भूस्खलन, 16 अक्टूबर 2021
बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं और दो जिले येलो अलर्ट पर हैं.
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने 16 अक्टूबर सुबह एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. विजयन ने कहा, "24 घंटे का अलर्ट देखा जाना चाहिए और जलस्रोतों के करीब रहने वाले सभी लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा और किसी को भी पानी में नहीं जाना चाहिए। पहाड़ी क्षेत्रों या स्थानों पर यात्रा करने से बचना चाहिए, जहां बारिश हो रही है और भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों से बचा जाना चाहिए. भी सतर्क रहना होगा."
शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, विजयन ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं हैं और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभिन्न राहत शिविर खोले गए हैं और शिविरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)