सोना,सपना और स्मगलिंग: NIA कर रही जांच, 4 पर UAPA

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटोः The Quint)

advertisement

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने शुक्रवार को डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए गोल्ड स्मगलिंग करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर UAPA कानून के तहत दर्ज की गई हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए बनाई गई एनआईए पहली बार किसी गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच कर रही हैं. लेकिन यह मामला इतने तक ही सीमित नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे पर अड़ा है.

बता दें रविवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने तिरुवनंतपुरम स्थित यूएई के कॉन्सुलर ऑफिस से यूएई जा रहे एक विमान से 30 किलो सोना जब्त किया था.

एनआईए की एफआईआर में कस्टम की कस्टडी में मौजूद सरिथ कुमार पहले आरोपी हैं. स्वप्न सुरेश दूसरी और यूएई में रहने वाले स्मग्लिंग के अगुवा फाजिल परीद तीसरे आरोपी हैं. वहीं सुरेश का दोस्त संदीप नायर चौथा आरोपी है.

एनआईए के मुताबिक आरोपी दूर-दराज तक फैले एक स्मग्लिंग रैकेट का हिस्सा हैं, सरिथ और सुरेश सक्रित तरीके से माल की आवाजाही के लिए डिप्लोमेटिक पेपर्स तैयार करवाती थीं.

विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में यूएई के दिल्ली स्थित दूतावास से तिरुवनंतपुरम स्थित उनके कॉन्सुलर ऑफिस के कुछ अधिकारियों से पूछताछ करने की अनुमति की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने किया मुख्य सचिव का ट्रांसफर

इस बरामदगी के साथ केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटे़ड में काम करने वाली स्वप्न सुरेश अंडरग्राउंड हो गई थी. उसकी एयर इंडिया- AITS में भी है.

बाद में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुख्य सचिव एम शिवशंकर का ट्रांसफर कर दिया, जिनके रिश्ते सुरेश से होने की खबरें बताई जा रही हैं. स्वप्न सुरेश की बी कॉम की डिग्री भी फर्जी बताई जा रही है, जिसके आधार पर उन्हें एयर इंडिया और केरल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में पोस्टिंग दी गई थी.

गुरुवार को ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह मामला एनआईए को दे दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुद्दे ने पकड़ा राजनीतिक रंग

विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सीएम विजयन को शिवशंकर की आरोपी सुरेश के साथ कथित संबंधों के बारे में पता था.

राज्य में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के लिए हो रहे प्रदर्शन कुछ जगहों पर हिंसक भी हो गए. कोझीकोड़ में कई लोग पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए. कोची में भी युवा मोर्च का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. कन्नूर में पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इन कार्यकर्ताओं ने विजयन के पैतृक निवास के बाहर रैली निकाली थी.

राज्य के नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला ने कहा, ''यह एक बहुत बड़ा रैकेट है. रिपोर्टों के मुताबिक आरोपियों ने ऐसे कई खेपों में स्मग्लिंग की है. यह कहकर कि उन्हें स्वप्न सुरेश की नियुक्ति के बारे में पता नहीं था, मुख्यमंत्री बच नहीं सकते. उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना होगा.''

पढ़ें ये भी: विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोली पत्नी- जो जैसा करेगा,वैसी सजा पाएगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jul 2020,12:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT