advertisement
केरल (Kerala) के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए सीरियल ब्लास्ट (Kochi Serial Blast) के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में चर्चों और भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं मुंबई में भी पुलिस अलर्ट पर है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मुख्य बाजारों, चर्चों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "हम पहले से ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती पहले ही कर दी गई है."
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और किसी भी इनपुट को गंभीरता से ले रही है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है."
इसी तरह, मुंबई पुलिस ने त्योहारी सीजन, आगामी क्रिकेट मैचों और केरल में हाल ही में हुए विस्फोटों को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी है. इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण मुंबई के यहूदी केंद्र चबाड हाउस में पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
उत्तर प्रदेश एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एसडीजी कुमार ने कहा
बता दें कि कोच्चि सीरियल ब्लास्ट में दो शख्स की मौत हो गई, जबकि 51 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों में एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं. कलामासेरी पुलिस ने बताया कि धमाका एक ईसाई समूह के जमारा कन्वेंशन सेंटर में हुआ. जब वहा प्रार्थना चल रही थी.
सिलसिलेवार धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की है. उन्होंने NIA और NSG को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं सोमवार को सीएम विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)