advertisement
केरल स्टेट प्रतिदिन अपने राज्य की जनता के लिए लॉटरी का आयोजन करती है. इसमें जीतने वालों को इनाम के तौर पर भारी रकम दी जाती है.
केरल लॉटरी डिपार्टमेंट ने आज Nirmal NR-115 लॉटरी का रिजल्ट जारी किया है. इसमें जीतने वाले पहले विजेता को 60 लाख रुपए दिए जाएंगे. Kerala Lottery Nirmal NR-115 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट keralalotteriesresults.in पर दोपहर 3 से 4 बजे के बीच करती है.
पहले विजेता- NR 906485 (KASARGODE)
दूसरे विजेता- NO 949616 (KOZHIKKODE)
तीसरे विजेता- NN 606178 (MALAPPURAM), NO 244188 (THRISSUR), NP 305167 (THIRUVANANTHAPURAM), NR 227722 (PALAKKAD), NS 741834 (ERNAKULAM), NT 311442 (KOLLAM), NU 539343 (KOTTAYAM), NV 408021 (KOTTAYAM), NW 802140 (KOZHIKKODE), NX 949919 (KOZHIKKODE), NY 370088 (IDUKKI), NZ 535057 (KOTTAYAM)
चौथे विजेता- 0322, 1955, 2387, 2699, 2928, 3191, 3749, 6995, 7412, 7820, 9516, 9999
कंसोलेशन प्राइज- NN 906485, NO 906485, NP 906485, NS 906485, NT 906485, NU 906485, NV 906485, NW 906485, NX 906485, NY 90648, NZ 906485
केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है और इनके इनाम की राशियां भी अलग-अलग होती हैं. बता दें कि जिसकी भी लॉटरी निकलती है, उसे सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है. टैक्स 40 फीसदी कटता है.
Nirmal NR-115 Lottery ड्रॉ का आयोजन Gorkhy Bhavan Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा. ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है.
अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)