Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मां, शादी मुबारक हो’,बेटे ने झिझकते हुए लिखा, अब हो रही खूब तारीफ

‘मां, शादी मुबारक हो’,बेटे ने झिझकते हुए लिखा, अब हो रही खूब तारीफ

गोकुल ने इंसानियत की दी बड़ी मिसाल कराई अपनी मां की दूसरी शादी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गोकुल और उनकी मां
i
गोकुल और उनकी मां
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

केरल के एक शख्स ने अपनी मां को दूसरी शादी की बधाई दी है. इस व्यक्ति का नाम है- गोकुल श्रीधर. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने मन की बात रखी. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोग तारीफ कर रहे हैं. श्रीधर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी मां ने किन हालात में दूसरी शादी की है और क्यों वो इससे बेहद खुश हैं. श्रीधर ने ये भी बताया कि वो ये पोस्ट डालने से पहले झिझक रहे थे लेकिन आखिर में पोस्ट डालने का फैसला किया.

गोकुल सीपीएस स्टूडेंट विंग के मेंबर हैं. केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं. उसने फेसबुक पर मलयालम में पोस्ट किया.

एक औरत जिसने मेरे लिए अपनी सारी जिंदगी गुजार दी. उसने अपनी पहली शादी में काफी दुख देखे हैं. पिटने के बाद, जब उसके माथे से खून बह रहा होता था, मैं उससे पूछता था आखिर क्यों वह ये सब सहन करती है. मुझे याद है वो मुझसे कहती थी कि ये सब उसे सहन करना होगा क्योंकि वो सिर्फ मेरे लिए ही जी रही है. उस दिन, जब हमने वो घर छोड़ा, मैंने तभी इस दिन के बारे में फैसला कर लिया था. मेरी मां, जिसने मेरे लिए अपनी सारी जवानी त्याग दी, उसके बहुत सारे सपने हैं और जीतने के लिए ऊंचाइयां. मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे एहसास हुआ कि यह चीज ऐसी है जिसे छिपाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. मां, शादी मुबारक हो.
गोकुल ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोकुल ने ये भी बताया है कि वो ये पोस्ट करने से पहले झिझक रहे थे. उन्हें डर था कि कुछ लोग इसे सही नहीं मानेंगे लेकिन आखिर में उन्होंने सबको अपने मन की बात बताने का फैसला किया. जिन लोगों को ऐसी शादी पर आपत्ति है, उनके लिए गोकुल ने एक सलाह भी है.

यह मेरी मां की शादी थी. मैंने बहुत सोचा कि मुझे ये नोट लिखना चाहिए कि नहीं. क्योंकि यह वो वक्त है जब ज्यादातर लोग दूसरी शादी को स्वीकार नहीं करते. जिनकी आंखों में शंका, दया और नफरत का भाव है, वो इस पोस्ट को ना देखें. अगर फिर भी आप देखते हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
गोकुल ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा

गोकुल ने पोस्ट में अपनी मां और उनके दूसरे पति की फोटो भी शेयर की.

गोकुल की आशंका के उलट लोग उनके पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं. उसकी पोस्ट को अब तक 3,400 से ज्यादा शेयर और 31,000 से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2019,04:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT