advertisement
किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने की खबर सामने आ रही है. उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
पुडुचेरी में कई राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस के चार विधायकों का इस्तीफा आया है जिसके बाद नारायणसामी की अगुवाई वाली सरकार संकट में है. राहुल गांधी के दौरे के पहले ये उठापटक शुरू हुई है.
उन्होंने कहा कि चूंकि चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले दो सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है, इसलिए मुख्यमंत्री नारायणसामी ने सरकार को भंग करने और चुनाव का सामना करने के बारे में फैसला करने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई है.
पिछले महीने NDTV से बातचीत में सीएम नारायणसामी ने कहा था, "किरण बेदी को हटाने की मांग नई नहीं है. 2019 दिसंबर में भी हम लोग उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर राज भवन के सामने धरने पर बैठे थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)