मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं है"- कानून मंत्री रिजिजू

"सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं है"- कानून मंत्री रिजिजू

Law Minister Kiren Rijiju ने कहा-"हमें यह तय करना चाहिए कि मामलों के लंबित होने जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके"

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद लेकिन टकराव नहीं"- केंद्रीय कानून मंत्री</p></div>
i

"सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद लेकिन टकराव नहीं"- केंद्रीय कानून मंत्री

(फोटो- ट्विटर) 

advertisement

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को अपने बयान में सरकार और न्यायपालिका के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद तो होना ही हैं, लेकिन उन्हें टकराव के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस टी राजा की उपस्थिति में माइलादुत्रयी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का उद्घाटन किया.

हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टकराव है. इससे पूरी दुनिया में गलत संदेश जाता है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि राज्य के विभिन्न अंगों के बीच कोई समस्या नहीं है. मजबूत लोकतांत्रिक कार्रवाइयों के संकेत हैं, जो संकट नहीं हैं.
किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री

सरकार और सुप्रीम कोर्ट या विधायिका और न्यायपालिका के बीच कथित मतभेदों की कुछ मीडिया रिपोर्टों की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि हम एक लोकतंत्र में हैं. नजरियों में कुछ फर्क होना तय है लेकिन आपके पास आपस में विरोधी स्थिति नहीं हो सकती. इसका मतलब टकराव नहीं है. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. कोर्ट में उचित मर्यादा और अनुकूल माहौल होना चाहिए.

फंड आवंटन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने राज्य में जिला और अन्य अदालतों के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और उनका विभाग धन के उपयोग के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था ताकि अधिक मांग की जा सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुछ राज्यों में, मैंने महसूस किया कि कोर्ट की जरूरत और सरकार की समझ में कुछ कमियां हैं. सरकार चाहेगी कि आने वाले दिनों में भारतीय न्यायपालिका पूरी तरह से पेपरलेस हो जाए. तकनीकी समर्थन के आने से, सब कुछ तालमेल से किया जा सकता है, जिससे न्यायाधीश को सबूतों के अभाव में मामलों को स्थगित न करना पड़े, या मामलों और अन्य मुद्दे इकट्ठा ना हों. मैं महसूस कर सकता हूं कि हम एक बड़े समाधान (लंबित मामलों के लिए) की ओर जा रहे हैं.
किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का बंटवारा हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें एक साथ काम नहीं करना चाहिए.

किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें एक टीम के रूप में काम करना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि मामलों के लंबित होने जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके. भारत में, प्रत्येक न्यायाधीश हर दिन 50-60 मामलों को संभाल रहा है. अगर मुझे इतने सारे मामले निपटाने होते तो मानसिक दबाव बहुत अधिक होता. इसलिए कभी-कभी लगातार आलोचना होती है कि न्यायाधीश न्याय देने में असमर्थ हैं, जो कि सच नहीं है.

मामलों का निस्तारण तेजी से किया गया है लेकिन सामने आने वाले मामलों की संख्या भी अधिक थी. एक ही रास्ता था कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर मैकेनिज्म हो और भारतीय न्यायपालिका को मजबूत किया जाए.
किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री

आम आदमी को न्याय दिलाने पर रिजिजू ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होगी कि तमिलनाडु की सभी अदालतें अपनी कार्यवाही में तमिल भाषा का इस्तेमाल करती हैं. हाई कोर्ट में एक चुनौती है…तमिल एक शास्त्रीय भाषा है और हमें इस पर गर्व है. हम इसका उपयोग होते हुए देखना चाहेंगे. प्रौद्योगिकी में वृद्धि के साथ, कानूनी लिपियों की प्रगति से शायद कभी तमिल भाषा का उपयोग सुप्रीम कोर्ट में भी किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT