advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Row) के जाप को लेकर विवाद काफी गर्मा गया है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा के बाद इसमें अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की एंट्री हो गई है.
दरअसल, नवनीत राणा और रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस हमले में किरीट सोमैया को भी हल्की चोट लगी है. शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. उन पर हुए हमले के मामले में सौमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है.
वहीं, डीसीपी मंजूनाथ शिंगे ने कहा कि सोमैया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच निष्पक्ष होगी.
इससे पहले बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने थाने के बाहर शिवसैनिकों द्वारा हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगों को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर इकठ्ठा होने दिया. मैं बहार निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की, कार का शीशा टूटा, मुझे भी चोट लगी है. पुलिस की निगरानी में हमला हुआ है."
किरीट सोमैया पर शिवसेना के समर्थकों की ओर से किए गए हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि "किरीट सोमैया ने हमले की संभावना के बारे में खार पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया और Z+ सुरक्षा की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने शिवसेना के गुंडों को राज्य सरकार के दबाव में हमला करने की अनुमति दी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)