Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टमाइंड हरमिंदर सिंह की जेल में मौत

नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टमाइंड हरमिंदर सिंह की जेल में मौत

आतंकी हरमिंदर सिंह नवंबर 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड का भी मास्टमाइंड था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टमाइंड हरमिंदर सिंह की जेल में मौत
i
नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टमाइंड हरमिंदर सिंह की जेल में मौत
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

‘ खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ' ( केएलएफ ) के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू की पटियाला के सेंट्रल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वो नवंबर 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड का भी मास्टमाइंड था. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक ए एस राय ने बताया , ‘‘ हरमिंदर सिंह मिंटू को पटियाला के केंद्रीय कारागार में दिल का दौरा पड़ा. उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’’मिंटू करीब 50 साल का था और वो आतंकवाद के आरोपों सहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी था. उसे 2014 में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.

कई अपराधों में शामिल था हरमिंदर सिंह मिंटू

  • नवंबर 2016 में पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की थी और हरमिंदर सिंह समेत 4 दूसरे अपराधियों को भगाने में कामयाब रहे. इस कांड का मास्टरमाइंड मिंटू ही था.
  • हरमिंदर सिंह को नवंबर 014 में दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसका बेस थाईलैंड था.
  • फर्जी मलेशियन पासपोर्ट और पहचान पत्र के जरिए मिंटू ने पूरे यूरोप की कई यात्राएं कीं. यहां उसका मकसद आतंकी संगठनों से मेल-जोल बढ़ाना रहता था.
  • वो कई बार पाकिस्तान भी गया जहां से उसे पैसा और दूसरी तरह की मदद मिलती रही थी. आईएसआई ने उसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब में हमला करने की जिम्मेदारी भी दी थी. लेकिन वो कामयाब नहीं रहा.
  • मिंटू पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन शिवसेना नेताओं पर हमले का भी मामला दर्ज था. इसके अलावा उस पर 10 से ज्यादा आतंकी केस दर्ज थे.
  • खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की स्थापना 1986 में अरूर सिंह और सुखविंदर सिंह बब्बर ने की थी. 1995 में इस संगठन को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल चार बड़े संगठनों में शामिल किया गया. मिंटू फिलहाल का इसी संगठन का सरगना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT