Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन हैं मेघालय के नए मुख्यमंत्री, कॉनराड संगमा

जानिए कौन हैं मेघालय के नए मुख्यमंत्री, कॉनराड संगमा

कॉनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने मेघायल के 12वें मुख्यमंत्री

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं कॉनराड संगमा
i
पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं कॉनराड संगमा
(फोटोः NPP)

advertisement

नेशनल पीपुल्स पार्टी के मुखिया कॉनराड संगमा ने मेघायलय के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. हालांकि, 60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21 सीटें हासिल हुईं थी. लेकिन 19 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी चार अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब रही.

कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई.

जानिए कौन हैं मेघायल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा?

  • मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं
  • साल 2016 में पिता के निधन के बाद कॉनराड ने एनपीपी की कमान संभाली
  • कॉनराड मेघालय की तूरा लोकसभा सीट से सांसद भी हैं
  • उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में की थी
  • उस दौरान वह एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने पिता के मैनेजर रहे थे
  • साल 2004 के उपचुनाव में कॉनराड को पहली हार मिली थी
  • कॉनराड एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें महज 182 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
  • कॉनराड संगमा और उनके भाई दोनों ही साल 2008 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे
  • उस दौरान भी दोनों भाईयों ने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था
  • वह मेघालय सरकार में मंत्री रहे, उनके पास ऊर्जा और पर्यटन जैसे विभाग रहे.
  • साल 2008 में वह UDP के नेतृत्व वाली सरकार में मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने
  • साल 2009 से 2013 तक वह मेघालय विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर रहे
  • कॉनराड ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबिया से स्कूलिंग की है
  • उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है
  • कॉनराड ने साल 2009 में मेहताब चांडी से शादी की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2018,11:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT