ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेघालय में BJP समर्थन से बनी सरकार, कॉनराड संगमा ने ली CM की शपथ

कोनराड संगमा (40) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के सबसे छोटे बेटे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

मेघालय: NPP प्रमुख कॉनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

शपथग्रहण समारोह में अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद

संगमा ने किया था 34 विधायकों के समर्थन का दावा

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के छोटे बेटे हैं कॉनराड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इससे पहले रविवार को कॉनारड संगमा ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

संगमा ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है क्योंकि मेरे पास संख्या बल है.''

34 विधायकों के समर्थन का दावा
कॉनराड संगमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें 34 विधायकों का समर्थन पत्र दिया था. इनमें 19 विधायक एनपीपी के, 6 यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, 4 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, 2 हिल स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), 2 बीजेपी के और 1 निर्दलीय विधायक शामिल हैं

मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जो अपनी विरोधी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से मामूली अंतर से आगे है.

एनपीपी केंद्र और मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. पिछले दस सालों से राज्य की सत्ता में रही कांग्रेस को 27 फरवरी को 59 सीटों पर हुए मतदान में 21 सीटें मिली थीं. ये आंकड़ा सामान्य बहुमत से दस कम है.

कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने कहा कि राज्यपाल के साथ बैठक में उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

कॉनराड संगमा (40) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के सबसे छोटे बेटे हैं. 2016 में पी ए संगमा के निधन के बाद कॉनराड तूरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी ने मेघालय में पैसे के दम पर बनाई सरकार,राहुल गांधी का आरोप

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×