Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ:आज से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने से पहले ये जानना जरूरी

FAQ:आज से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने से पहले ये जानना जरूरी

इन ट्रेनों के लिए आरक्षण सुविधा 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू हो गई है

मैत्रेयी रमेश
भारत
Updated:
इन ट्रेनों के लिए आरक्षण सुविधा 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू हो गई है
i
इन ट्रेनों के लिए आरक्षण सुविधा 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू हो गई है
(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट)

advertisement

लॉकडाउन का तीसरा फेज 17 मई को खत्म हो रहा है. इससे पहले रेलवे ने 12 मई से दिल्ली से कुछ 'स्पेशल ट्रेनें' चलाने का ऐलान किया है. मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत होने के बाद से देश में पैसेंजर ट्रेन सेवा बंद है.

इन ट्रेनों के लिए आरक्षण सुविधा 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू हो गई है. इन 'स्पेशल ट्रेनों' के चलने से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां जानिए.

12 मई से कहां-कहां के लिए पैसेंजर ट्रेनें शुरू हो रही हैं?

नई दिल्ली स्टेशन से जिन शहरों के लिए ये 'स्पेशल ट्रेनें' चलेंगी, उनकी लिस्ट ये रही:

  • डिब्रूगढ़
  • अगरतला
  • हावड़ा
  • पटना
  • बिलासपुर
  • रांची
  • भुवनेश्वर
  • सिकंदराबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • तिरुवनंतपुरम
  • मडगांव
  • मुंबई सेंट्रल
  • अहमदाबाद
  • जम्मू तवी

इन सभी ट्रेनों में किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा.

क्या मुंबई में रहने वाले किसी शख्स के बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन है?

फिलहाल रेलवे सभी ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से चलाएगी. अभी मुंबई से सीधे बेंगलुरु जाना मुमकिन नहीं है. अगर किसी को जाना ही है तो पहले मुंबई से दिल्ली जाना होगा और फिर दिल्ली से बेंगलुरु तक का सफर करना होगा.

यात्रा के लिए आरक्षण कैसे होगा? क्या ट्रेवल एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं?

  • टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट और उसके मोबाइल ऐप पर बुक हो सकता है.
  • IRCTC या रेलवे के ट्रैवल एजेंट से बुकिंग कराने की इजाजत नहीं है.
  • तत्काल बुकिंग और वेटलिस्ट मौजूद नहीं है.
  • रेल मंत्रालय ने बताया है कि स्टेशनों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे. प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन ‘स्पेशल ट्रेनों’ के आने-जाने का समय क्या है?

रेल मंत्रालय कुछ देर बाद इनके समय के बारे में जानकारी देगा.

दिल्ली से मुंबई, पटना, कोलकाता, डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, बेंगलुरु, अहमदाबाद और भुवनेश्वर के लिए ट्रेनें रोज चलेंगी. वहीं अगरतला और सिकंदराबाद के लिए ट्रेनें हफ्ते में एक बार चलेंगी. चेन्नई, मडगांव, रांची और बिलासपुर के लिए ट्रेनें हफ्ते में दो बार और तिरुवनंतपुरम के लिए हफ्ते में तीन बार जाएंगी.

किसी और शहर में रहने वाले शख्स के लिए नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ना मुमकिन है?

रेल मंत्रालय ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. अभी तक राज्यों के अंदर भी इंटर-डिस्ट्रिक्ट आवाजाही की इजाजत नहीं है.

टिकट के दाम क्या होंगे?

सभी ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे और ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसा ही होगा.

रेड जोन में रहने वाला शख्स रेलवे स्टेशन जा सकता है?

रेड जोन से रेलवे स्टेशन जाने की इजाजत है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

किसी डेस्टिनेशन तक टिकट बुक करके बीच में किसी स्टेशन पर उतर सकते हैं?

ये ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस की तरह चलेंगी, इसलिए ये सीमित स्टेशनों पर ही रुकेंगी. रेल मंत्रालय जल्दी ही इनके स्टॉपेज स्टेशनों की लिस्ट जारी करेगा.

ट्रेन बोर्ड करने से पहले किन बातों का खयाल रखना होगा?

  • रेलवे स्टेशनों में सिर्फ वैध टिकट वाले यात्रियों को ही घुसने की अनुमति होगी.
  • सभी यात्रियों को एंट्री, एग्जिट और ट्रेवल के दौरान मास्क पहनना होगा.
  • मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • सिर्फ बिना लक्षण वाले लोगों को ही यात्रा करने दी जाएगी.
  • एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लोगों को हैंड सैनिटाइजर दिया जाएगा.
  • यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

खाना और ब्लैंकेट का क्या इंतजाम होगा?

यात्रियों को इन ट्रेनों में अपना खाना, बेडशीट और ब्लैंकेट लाना होगा. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पहले से पैक किए गए बिस्किट और खाना ट्रेनों में कैटरिंग वाले लोगों को बेच सकते हैं.

एग्जिट पॉइंट पर क्या करना होगा?

डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को उनकी राज्य सरकारों के हेल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 May 2020,05:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT