advertisement
भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,500 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है.
पंजाब नेशनल बैंक ने धोखाधड़ी के लिए अनआॅफिशियल तरीके से किए गए कुछ लेनदेन इस ब्रांच में पकड़े हैं, जो कुछ चुनिंदा खाताधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए थे.
बैंक ने घोटाले में अपने 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़ा है. सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था.
सीबीआई पीएनबी की शिकायत पर नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है.
बता दें, देश-विदेश के ग्लैमर वर्ल्ड और बिजनेस के ‘ए लिस्टर्स’ लोगों के साथ नीरव मोदी के अच्छे संबंध हैं.
नीरव मोदी को सिर्फ हीरों का ही नहीं बल्कि बेंटले कार, फ्रांसिस न्यूटन शूजा के पेंटिंग्स और कनाली सूट का जबर्दस्त शौक है.
चाहे वो ब्रांड एंबेंसेडर का चुनाव हो या माॅडल का या फिर फेसबुक की हेड क्रिथिगा रेड्डी को अपने एडवाइजर के तौर पर नियुक्त करने की, इन चुनावों से पता चलता है कि गुजराती कारोबारी नीरव काफी महत्वकांक्षी है और एक ग्लोबल विरासत खड़ा करने में जुटा है.
मोदी ही वो पहला शख्स है जिन्होंने 1990 के दशक में कस्टमर्स को उनकी जरुरत- रंग, डिजाइन, वजन के मुताबिक कस्टमाइज्ड हीरे सप्लाई करने का ट्रेंड शुरु किया. 2010 में उनका एक नेकलेस हांगकांग में नीलामी में 22.4 करोड़ रुपए में बिका था. 2005 में नीरव मोदी ने फ्रेडरिक गोल्डमैन कंपनी को खरीदा था. ये कंपनी अमेरिका में उसकी सबसे बड़ी ग्राहक थी और मोदी की कंपनी से 7 गुना बड़ी थी.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)