Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन हैं PNB में 11,300 cr. के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी

जानिए कौन हैं PNB में 11,300 cr. के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीबीआई पीएनबी की शिकायत पर नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है.
i
सीबीआई पीएनबी की शिकायत पर नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है.
(फोटो: niravmodi.com)

advertisement

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,500 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है.

पंजाब नेशनल बैंक ने धोखाधड़ी के लिए अनआॅफिशियल तरीके से किए गए कुछ लेनदेन इस ब्रांच में पकड़े हैं, जो कुछ चुनिंदा खाताधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए थे.

बैंक ने घोटाले में अपने 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़ा है. सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था.

सीबीआई पीएनबी की शिकायत पर नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है.

जानिए कौन हैं नीरव मोदी?

  • 47 साल के नीरव मोदी मुंबई के रहने वाले हैं.
  • बेल्जियम में पले-बढ़े नीरव ने भारत आकर अपने अंकल के साथ डायमंड ज्वेलरी का कारोबार सीखा.
  • नीरव ने साल 2010 में नीरव मोदी ब्रांड नाम से अपना डायमंड ज्वेलरी का कारोबार शुरु किया और 16 स्टोर खोलें.
  • कारोबार दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, हाॅन्गकाॅन्ग, लंदन और मकाउ तक फैला.
  • नीरव की कंपनी फायरस्टोर डायमंड ‘अर्गायल’ गुलाबी हीरे के लिए भारत का इकलौता डिस्ट्रीब्यूटर है.
  • प्रियंका चोपड़ा इनकी ज्वेलरी की ब्रांड अंबेसडर रह चुकी हैं.
  • साल 2017 में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में फोर्ब्स ने इनका नाम 85वें नंबर पर रखा था.
  • नीरव की कुल 1.73 अरब डाॅलर की संपत्ति है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, देश-विदेश के ग्लैमर वर्ल्ड और बिजनेस के ‘ए लिस्टर्स’ लोगों के साथ नीरव मोदी के अच्छे संबंध हैं.

नीरव मोदी को सिर्फ हीरों का ही नहीं बल्कि बेंटले कार, फ्रांसिस न्यूटन शूजा के पेंटिंग्स और कनाली सूट का जबर्दस्त शौक है.

एक दशक के भीतर चाहे वो मैडिसन एवेन्यू हो या एमजीएम मकाउ या मरीना बे इन सभी हाई-फाई स्ट्रीट में नीरव मोदी ने अपने स्टोर खोलें. नीरव ब्रांड के 5 लाख के रेंज से लेकर 50 करोड़ तक के गहने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की शोभा बढ़ाती है. गुच्ची, डोल्से एंड गबाना जैसी कंपनी के कई विदेशी ब्रांड एंबेसेडर एंड्रिया डायाकोनु और रोजी हंटिंगटन जैसे सितारे नीरव के ब्रांड को प्रमोट करते हैं.

चाहे वो ब्रांड एंबेंसेडर का चुनाव हो या माॅडल का या फिर फेसबुक की हेड क्रिथिगा रेड्डी को अपने एडवाइजर के तौर पर नियुक्त करने की, इन चुनावों से पता चलता है कि गुजराती कारोबारी नीरव काफी महत्वकांक्षी है और एक ग्लोबल विरासत खड़ा करने में जुटा है.

मोदी ही वो पहला शख्स है जिन्होंने 1990 के दशक में कस्टमर्स को उनकी जरुरत- रंग, डिजाइन, वजन के मुताबिक कस्टमाइज्ड हीरे सप्लाई करने का ट्रेंड शुरु किया. 2010 में उनका एक नेकलेस हांगकांग में नीलामी में 22.4 करोड़ रुपए में बिका था. 2005 में नीरव मोदी ने फ्रेडरिक गोल्डमैन कंपनी को खरीदा था. ये कंपनी अमेरिका में उसकी सबसे बड़ी ग्राहक थी और मोदी की कंपनी से 7 गुना बड़ी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2018,09:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT