भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का नया घोटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है. इस फ्रॉड का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है.
बैंक ने घोटाले में अपने दस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़ा है. सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था.
पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक कुछ चुनिंदा अकाउंट के जरिए फ्रॉड हुआ है. बैंक के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
इस खबर के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में बुधवार को करीब 8 परसेंट की गिरावट हुई है.
बैंक ने अपने बयान में कहा है कि ट्रांजेक्शन कुछ चुनिंदा खाता धारकों की सहमति से हुए हैं. हालांकि बैंक ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस फ्रॉड का कितना असर बैंक पर पड़ेगा. साथ ही इस फ्रॉड में शामिल लोगों के नाम का खुलासा भी नहीं किया है.
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को सौंप दी है.
2017 की कमाई का 8 गुना बड़ा घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक की 2017 में 1320 करोड़ नेट इनकम थी यानी घोटाला सालभर की नेट इनकम का आठ गुना है. पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले का एक और मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था जिसमें एक ज्वैलर ने कथित तौर पर पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी गारंटी के पत्रों के जरिए 2800 करोड़ रुपए का लोन ले डाला था. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इन दोनों घोटालों का आपस में संबंध है या नहीं. लेकिन उस वक्त भी बैंक ने कहा था कि वो मामले की जांच कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)