advertisement
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद आतंकवादियों की ओर से आसान शिकार को निशाना बनाना जारी है. कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकवादियों ने ऐसे वक्त में इन लोगों को निशाना बनाया, जब यूरोपीय सांसदों का एक दल हालात का जायजा लेने के लिए कश्मीर का दौरा कर रहा है.
आतंकियों ने मंगलवार की रात इस नरसंहार को अंजाम दिया. सभी मजदूरों को लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून दिया गया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद आतंकी लगातार गैर कश्मीरियों को गोलियों का निशाना बना रहे हैं.
घाटी में 14 अक्टूबर के बाद आतंकवादी पांच हमले कर चुके हैं. सोमवार को आनंतनाग में आतंकियों ने कटरा के एक ट्रक ड्राइवर को मार डाला था. अब तक चार ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और एक मजदूर की हत्या हो चुकी है. ये सभी कश्मीर के बाहर के थे. अब 6 मजदूरों की हत्या से माहौल में और दहशत पैदा हो गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों के परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी. बनर्जी ने इन हत्याओं को क्रूर बताया और घटना पर दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं. मुर्शिदाबाद के पांच कामगारों ने अपनी जान गंवा दी. कोई भी सांत्वना मृतक के परिवारों के दुख को दूर नहीं कर सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी.’’
आतंकियों का यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूरोपियन यूनियन के 23 सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर में हैं.प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल में पहुंचा. इसके बाद उन्हें बादामी बाग में सेना के 15-कोर मुख्यालय में ले जाया गया, जहां सेना के शीर्ष कमांडरों ने उन्हें कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)