advertisement
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके जवाब में कवि कुमार विश्वास ने फवाद हुसैन को पाकिस्तानी चूजा बता दिया. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी फवाद हुसैन को पीएम मोदी पर बयान देने पर लताड़ लगाई थी.
पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन अक्सर विवादित बयान देते हैं, जिससे उनके देश में भी उनकी खिल्ली उड़ाई जाती है. वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर वह लगातार पीएम मोदी पर बयान दे रहे हैं.
फवाद के इस ट्वीट पर इस बार पीएम मोदी के बचाव में कवि कुमार विश्वास सामने आए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'पाकिस्तानी चूजा कुदक रहा है'
इससे पहले फवाद ने कहा था, भारत के लोगों को #Modimadness को हराना चाहिए. 8 फरवरी को दिल्ली में अगला राज्य चुनाव हारने के दबाव के चलते नरेंद्र मोदी बेकार के दावों और धमकियों पर उतर आए हैं. कश्मीर, नागरिकता कानून और गिरती इकनॉमी पर आंतरिक और बाहरी प्रतिक्रिया से मिस्टर मोदी ने संतुलन खो दिया है.
फवाद की टिप्पणी पर केजरीवाल ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था दिल्ली चुनाव देश का आंतरिक मामला है. पीएम मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं और वो पीएम का अपमान नहीं सहेंगे.
केजरीवाल ने कहा, "पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)