Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुवैत से 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारत पहुंचा IAF का विमान, जानें बड़े अपडेट्स

कुवैत से 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारत पहुंचा IAF का विमान, जानें बड़े अपडेट्स

विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरा क्योंकि अधिकांश मृतक केरल के हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कुवैत से 45 भारतीयों के शवों को लेकर आ रहा है IAF का विमान</p></div>
i

कुवैत से 45 भारतीयों के शवों को लेकर आ रहा है IAF का विमान

@indembkwt/X

advertisement

भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान C-130J कुवैत की एक इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर शुक्रवार सुबह यानी 14 जून को कोच्चि पहुंच गया है. राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह विमान से डेड बॉडी लेकर आए हैं. यह जानकारी भारतीय दूतावास ने खुद पोस्ट करके दी.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, मंत्री के राजीव, वीना जॉर्ज, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और अन्य नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद हैं. 46 मृतकों में से 23 केरल से हैं. पुलिस एस्कॉर्ट के साथ एम्बुलेंस पार्थिव शरीर को उनके मूल स्थानों तक ले जाएंगी.

इससे पहले कुवैत के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिणी कुवैत में विदेशी श्रमिकों की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों और तीन फिलिपिनो नागरिकों के शवों की पहचान कर ली है. आग में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिक मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए.

इससे पहले एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से कहा है कि कुवैत में उसके हेल्प डेस्क द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आग में 24 मलयाली मारे गए. उन्होंने बताया कि इनमें से 22 की पहचान हो गई है. इससे पहले, विदेशों में स्थित तमिल संघों द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए, तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री जिंजी केएस मस्तान ने संवाददाताओं से कहा था कि राज्य के पांच लोग मारे गए थे.

कोच्चि रेंज के डीआइजी पुट्टा विमलादित्य ने संवाददाताओं से कहा...

"हमने यहां शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं. प्रत्येक पीड़ित के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है और उसके बाद, एम्बुलेंस को गंतव्य तक ले जाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था की जाएगी. हम अन्य लोगों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उसके अनुसार हम आवश्यक उपाय कर रहे हैं. परिवार के सदस्य यहां आ रहे हैं, हम उनके साथ समन्वय भी कर रहे हैं."

कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेड बॉडी रिसीव करने के लिए की गई व्यवस्थाएं.

डेड बॉडी को गंतव्य स्थान पर ले जाने के लिए तैयार एंबुलेंस

एयरपोर्ट पर इंतजार करते मृतकों के परिजन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुवैत अग्नि कांड के बड़े अपडेट्स

  • भारतीय वायुसेना का सी-130जे  विमान शुक्रवार को शवों को लेकर भारत पहुंच गया है.

  • विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरा क्योंकि अधिकांश मृतक केरल के हैं.

  • विमान के दिल्ली भी पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि मारे गए कुछ भारतीय कुछ उत्तर भारतीय राज्यों से हैं.

  • कुवैती अधिकारी पहचान प्रक्रिया के तहत पहले ही शवों का डीएनए परीक्षण कर चुके हैं. कुवैती फायर फोर्स ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

  • कीर्ति वर्धन सिंह ने खाड़ी देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या, अल-सबा और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से अलग से मुलाकात की.

  • कीर्ति वर्धन सिंह ने मुबारक अल कबीर अस्पताल और जाबेर अस्पताल का भी दौरा किया, जहां कई घायल भारतीयों को भर्ती कराया गया था.

  • आग की घटना के बाद सुरक्षा और सुरक्षा उपायों में लापरवाही के कारण हत्या और घायल होने के आरोप में एक कुवैती नागरिक और कई विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है.

  • प्रमुख एनआरआई व्यवसायी और संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु ग्रुप के अध्यक्ष एमए यूसुफ अली ने कुवैत अग्नि त्रासदी मारे गए मृतक के परिवार के लिए ₹5 लाख की घोषणा की.

  • बुधवार रात (12 जून) को प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित अन्य के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कुवैत में आग लगने की घटना में मरने वालों में सात तमिल भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान थूथुकुडी के वीरासामी मरियप्पन, तिरुचिरापल्ली के ई राजू, कुड्डालोर के कृष्णमूर्ति चिन्नादुरई, रॉयपुरम, चेन्नई के शिवशंकरन गोविंदन, तंजावुर के पी रिचर्ड, रामनाथपुरम के करुप्पन्नन रामू और विल्लुपुरम के मोहम्मद शरीफ के रूप में की गई है.

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा कि कुवैत में हाल ही में हुई आग की घटना में राज्य के तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो गई.

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि त्रासदी में मारे गए 45 भारतीयों में से तीन की पहचान यूपी के निवासी के रूप में हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT