Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर हिंसा: FIR में आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप- फायरिंग की, लोगों को कुचल डाला

लखीमपुर हिंसा: FIR में आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप- फायरिंग की, लोगों को कुचल डाला

Lakhimpur Kheri | FIR में शिकायतकर्ता ने कहा - आशीष मिश्रा ने फायरिंग की और भीड़ को गाड़ी से रौंद डाला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के शव</p></div>
i

लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के शव

(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Ajay Kumar Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के संबंध में दर्ज FIR में हत्या, आपराधिक साजिश सहित IPC की 8 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया थाने में दर्ज इस FIR में आशीष मिश्रा के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने इन पर IPC की धारा 147, 148, 149, 279, 338, 304-A, 302 और 120-B के तहत मामला दर्ज किया है.

आशीष मिश्रा की फायरिंग से एक की मौत- FIR

FIR में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ किसान महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्लेग्राउंड में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. तभी 3 चार गाड़ियों में आशीष और 15-20 अन्य लोग हथियार के साथ तेजी से आए.

FIR में लिखा गया है कि थार महिंद्रा गाड़ी में बाईं तरफ बैठे आशीष मिश्रा ने फायरिंग की और भीड़ को गाड़ी से रौंद डाला. फायरिंग में गोली लगने से 22 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

शिकायतकर्ता का कहना है कि तेज गति होने के कारण आशीष मिश्रा की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसके कारण कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT