Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी, Ashish Mishra पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी है आशीष मिश्र</p></div>
i

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी है आशीष मिश्र

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

12 घंटे की गहन पूछताछ के बाद लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें किसानों को कार से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी. विपक्षी नेता और किसान इस गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे.

आशीष मिश्र की देर रात गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसआईटी के अध्यक्ष डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्र के जवाब संतोषजनक नहीं थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों के मुताबिक आशीष मिश्र और उनके वकील ने अपना पक्ष रखते हुए आशीष मिश्र का घटना के समय दूसरी जगह होने के कई वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए साथ में प्रत्यक्षदर्शियों के एफिडेविट भी जमा किए लेकिन इन साक्ष्यों से एसआईटी संतुष्ट नहीं थी.

न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार एसआईटी उनके पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए आवेदन कर रही है जिस पर सुनवाई सोमवार को होगी.

मामले में ढीली-ढाली कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि प्रदेश सरकार की तरफ से इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.

पढ़ें ये भी: लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Oct 2021,07:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT