Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी कांड:मारे गए 4 किसानों के परिवार को 45 लाख रुपये, नौकरी देगी सरकार

लखीमपुर खीरी कांड:मारे गए 4 किसानों के परिवार को 45 लाख रुपये, नौकरी देगी सरकार

Lakhimpur Khiri में क्या हो रहा है ? जानें हर अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी हिंसा की सांकेतिक तस्वीर</p></div>
i

लखीमपुर खीरी हिंसा की सांकेतिक तस्वीर

(फोटो: PTI)

advertisement

कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हिंसा भड़क उठी. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक आठ लोगों की मौत की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सिद्धू के निशान पर मनोहर लाल खट्टर

पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सिद्धू ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही. सिद्धू ने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों (लखीमपुर में) पर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए. हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए."

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यूपी के लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या की है. यह एक जघन्य अपराध है. अब समय आ गया है, मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और उन्हें इस मंत्री को हटाना चाहिए."

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए किसानों के शव

लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. किसान संगठन और पुलिस के बीच बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है.

लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती 6 अक्टूबर तक रहेगी.

लखीमपुर खीरी में धारा 144, राजनीतिक दलों के नेता नहीं आएं- प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को जिले का दौरा नहीं करने दिया गया है. हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है.

मारे गए 4 किसानों के परिवार वालों को 45 लाख रुपये मुआवजा देगी यूपी सरकार

रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा में मारे गए 4 किसानों के परिवार वालों को सरकार 45 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी. उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी सरकार घायलों को 10 लाख रुपये देगी साथ ही किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

इसके अलावा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे.

हिरासत में झाड़ू लगाती दिखीं प्रियंका गांधी

लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस नेता प्रियका गांधी को सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें PAC गेस्ट हाउस में रखा गया है, इसी दौरान एक वीडियो सामने आई है जिसमें प्रियंका गांधी झाड़ू लगाती दिखी हैं.

आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन लखीमपुर जाएगा

आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा. डेलीगेशन में पंजाब मामलों के सहप्रभारी राघव चड्ढा विधायक कुलतार सिंह संधवां में विधायक प्रो बलजिंद्र कौर शामिल होंगे. ये डेलीगेशन दोपहर 3 बजे रवाना होगा.

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बयान

लखीमपू हिंसा पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि हमें पता चला है कि जिस शख्स की कल मौत हुई वह बहराइच के नानपारा का रहने वाला था. एक प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी की रुद्रपुर इकाई का जिलाध्यक्ष है, ऐसे कई लोग शामिल थे. प्राथमिकी दर्ज की जाए और जांच कराई जाए.

बता दें कि अजय मिश्रा के बेटे पर किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का आरोप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें अजय मिश्रा के बेटे के हाथ में बंदूक होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर पत्रकारों ने जब मंत्री अजय मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा, "वीडियो नहीं देखा है, लेकिन अगर उसके (बेटे) पास रिवॉल्वर है, तो भी उसके पास लाइसेंस है. सभी को आत्मरक्षा के लिए रखने का अधिकार है."

"BJP कार्यकर्ताओं पर लाठियों और तलवारों से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ हमलावरों ने हमारे कार्यकर्ताओं से यह कहने को कहा कि मैंने उनसे किसानों को कुचलने के लिए कहा था. मेरे बेटे पर लगाए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. अगर वह वहां होता, तो उसे मार दिया जाता. हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि हमारे जो कार्यकर्ता मारे गए हैं उन्हें 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और इस घटनाक्रम की जांच हो. हमारे कार्यकर्ता मरे हैं, हमने तहरीर दे दी है. हम हर जगह पूछताछ के लिए तैयार हैं, हमें कानून पर विश्वास है."

सुखबीर सिंह बादल ने कहा- राजनीतिक मजबूरियों से उठकर दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा पर अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसकी हम निंदा करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक मजबूरियों से उठकर दोषियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई करे. हम लखीमपुर खीरी में प्रतिनिधि मंडल भेज रहे हैं जिसकी रिपोर्ट हम लेंगे. केंद्र सरकार किसानों की भावनाएं नहीं समझ रही."

युवा कांग्रेस ने सीतापुर में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर - उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर है.'

लखीमपुर खीरी जाएंगे पंजाब के सीएम, यूपी सरकार से मांगी इजाजत

पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति मांगी है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा,

मैं शोक संतप्त किसानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों के साथ रहने के लिए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं. मैंने यूपी सरकार से हेलीकॉप्टर को साइट पर उतारने की अनुमति भी मांगी है.

पंजाब में बीजेपी नेता के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर में बीजेपी नेता तरुण चुघ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

लखीमपुर खीरी जा रहे शिवपाल यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया

लखीमपुर खीरी जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवपाल यादव अपने घर से दीवार फांदकर निकल गए थे, लेकिन लखनऊ इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. अब उन्हें पुलिस लाइन ले जाया जाया गया है.

किसानों की मौत के खिलाफ कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रदर्शन

लखीमपुर हिंसा पर देशभर में हंगामा बढ़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टियां देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. किसानों की मौत के खिलाफ यूपी के साथ-साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में भी प्रदर्शन हो रहे हैं.

लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं पंजाब के सीएम, यूपी सरकार से मांगी इजाजत

पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति मांगी है.

लखीमपुर खीरी हिंसा में पत्रकार रमन कश्यप की मौत

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हो गई है. रमन घटना की कवरेज के दौरान हिंसक झड़प में घायल हुए थे. रमन कश्यप निघासन क्षेत्र के निवासी थे. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में शव की पुष्टि की है. इस हिंसक झड़प में अब तक चार किसानों की भी मौत हुई है. इसके अलावा चार और लोगों की मौत की खबर है.

किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने प्रदर्शन के दौरान उनपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई. इससे नाराज किसानों ने काफिले की दो गाड़ियों को फूंक दिया. इस दौरान आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

उत्तरप्रदेश में विपक्षी दल के नेताओं को रोकने पर गहलोत ने BJP को घेरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तरप्रदेश में लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित बाकी नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. गहलेात ने सोमवार को कहा,

विपक्ष के नेताओं को पुलिस के हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. वे (प्रियंका गांधी) प्रमुख विपक्षी नेता हैं और लखीमपुर खीरी जिले में कल जो किसान मारे गये उनके परिवारों से मिलने जा रही थीं. विपक्षी नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका जाना लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है. पहले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां चढ़ाकर उनको बर्बरता से मार दिया गया, फिर विपक्षी नेताओं को वहां जाने से रोका जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है.

लखीमपुर खीरी कांड पर तेजस्वी ने कहा, BJP के मंत्री का बेटा होने की वजह से कार्रवाई नहीं

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा,

'लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले लेकिन बीजेपी के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है. केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों का नरसंहार करना अकल्पनीय और हैवानियत है. हिंसक, अन्यायी और विभाजनकारी मानसिकता के लोग सत्ता में है जो फंडदाताओं के फायदे के लिए अन्नदाताओं को मार रहे है. लोकतंत्र से सत्ता में पहुंचे लोग अब लोक को ही कुचल रहे है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखीमपुर जा रहे RLD नेता जयंत चौधरी ने हापुड़ में बैरिकेडिंग तोड़ी

RLD नेता जयंत चौधरी भी किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे हैं, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हापुड़ में रोकने की कोशिश की. आरएलडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए.

संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

लखीमपुर खीरी मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. इसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाने, उनके बेटे आशीष मिश्रा पर 302 के तहत हत्या का केस दर्ज करने, जांच के लिए SIT के गठन की मांग की गई है.

साथ ही चिट्ठी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है, कहा गया है कि उनको सीएम पद से हटाया जाना चाहिए.

लखीमपुर जाने से बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पुलिस ने रोका

लखीमपुर घटना के बाद बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा लखीमपुर जिले रवाना होने वाले थे लेकिन उनको घर के बाहर लखनऊ पुलिस ने रोक दिया. बीएसपी का दावा है कि उन्हें उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. सतीश मिश्रा के घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी है.

सतीश मिश्रा ने कहा, "हम लोगों की पूरी तैयारी थी, लखीमपुर निकलने के लिए हमारे कार्यकर्ता भी तैयार थे, घर से बाहर निकले तो बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और घर से निकलने नहीं दिया गया और घर के अंदर ही नजरबंद कर दिया गया. पुलिस द्वारा एक नोटिस दिया गया है, उस नोटिस में लिखा है कि लखीमपुर ना जाएं, कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए हम सभी को रोक रहे हैं."

सतीश मिश्रा ने कहा,

"कानून व्यवस्था की बात है, बहुजन समाज पार्टी कानून का पालन करती है. हम लोग लखीमपुर जाने का कार्यक्रम स्थगित करते हैं. कल हम लोग बैठक करके निर्णय लेंगे कि क्या करना है और कानून को तोड़ने का काम ना करें."

लखीमपुर घटना के बाद नरेश टिकैत का BJP नेताओं पर फूटा गुस्सा

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद रविवार देर रात सिसौली में चौधरी नरेश टिकैत के आवास पर आपातकालीन पंचायत बुलाई गयी, जिसमे भाकियू प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी के विधायक और मंत्रियो को सख्त हिदायत देते हुए कहा है की बीजेपी के विधायक और मंत्री किसी भी गांव में कोई भी सभा करने से परहेज रखें क्योंकि बीजेपी सरकार के प्रति किसानों को इतना गुस्सा है कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी घटना उनके साथ घट सकती है. किसानों से अपील की है कि वह कहीं भी रास्ते जाम न करें किसी भी कीमत पर आंदोलन को हिंसात्मक न होने दें.

पंजाब के मुख्य सचिव को UP सरकार ने लिखी चिट्ठी,कहा-किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं आने दें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने का अनुरोध किया. लखीमपुर खीरी में रविवार को हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.

शिवपाल यादव को पुलिस ने रोका

मृतक किसान के परिजनों से मिलने जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को प्रशासन ने रास्ते में रोक लिया है. इससे पहले शिवपाल यादव के घर के बाहर पुलिस तैनाती की गई थी लेकिन वे उन्हें रोक नहीं पाए थे.

अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. समाजवादी पार्टी का दावा है कि लखीमपुर जा रहे अखिलेश यादव को सरकार के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जो समाजवादी जहां हैं वहीं पर धरने पर बैठ जाएं.

प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस लाइन से 2nd बटालियन लाया गया है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह 2nd बटालियन के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा पर भूपेश बघेल ने पूछा-क्या यूपी जाने के लिए वीजा की जरूरत है

लखीमपुर खीरी में हिंसा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. यह दर्शाता है कि अगर आप उनके खिलाफ खड़े हुए तो आपको कुचल दिया जाएगा."

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी के लखीमपुर खीरी जाने से पहले ही रोकने के आदेश दिए हैं. इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट को एक चिट्ठी लिखी गई है. इसपर भूपेस बघेल ने कहा, "लोगों को लखीमपुर खीरी जाने से क्यों रोका जा रहा है? लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू कर दी गई है तो लखनऊ में किसी को उतरने की अनुमति क्यों नहीं है? क्या अब यूपी में लोगों के अधिकार नहीं हैं? क्या यूपी जाने के लिए वीजा की जरूरत है?

अखिलेश ने कहा- गृह राज्य मंत्री और डिप्टी सीएम को इस्तीफा देना चाहिए

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के बाद अपने घर के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार नहीं चाहती कि कोई राजनीतिक नेता वहां जाए. सरकार क्या छिपा रही है?"

अखिलेश यादव ने कहा,

"यह सरकार किसानों पर जिस तरह का अत्याचार कर रही है, उस तरह के अत्याचार अंग्रेज भी नहीं करते. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य) को इस्तीफा दे देना चाहिए. मरने वाले किसानों के परिजनों को दो करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए."

लखनऊ में सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी के घर के बाहर पुलिस तैनात

कांग्रेस ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी को लखनऊ में पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि वे कानूनी सहायता देने के लिए प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे.

योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती और बहराइच का अपना दौरा रद्द किया

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रावस्ती और बहराइच जिलों का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है.

अखिलेश यादव धरने पर बैठे

लखीमपुर खीरी जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने उनके घर के बाहर ही रोक लिया है. जिसके बाद अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं.

अखिलेश यादव धरने पर बैठे

(फोटो: @samajwadiparty)

राहुल गांधी ने कहा, "प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं"

लखीमपुर मामले पर राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर के बीच राहुल गांधी ने कहा, "प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे."

शिवपाल यादव के घर के बाहर पुलिस और PAC तैनात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव का दावा है कि उनके घर के बाहर भी पुलिस और PAC तैनात है. शिवपाल यादव भी लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने के लिए जाने वाले हैं.

प्रियंका गांधी हिरासत में, लखीमपुर जाते वक्त पुलिस ने रोका

रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की खबर के बाद प्रियंका गांधी मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रही थीं, इसी दौरान पुलिस ने सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया है. प्रियंका देर रात ही लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में कई बार उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. हालांकि वो कई बार बचकर निकल गई थीं.

वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना पर यूपी के सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, "लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं."

मायावती का आरोप- सतीश मिश्र को पुलिस ने उनके घर पर किया नजरबन्द

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, "बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहां लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके.यह अति-दुःखद व निन्दनीय."

अखिलेश के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात

यूपी के लखीमपुर खीरी में हिंसा में कुल 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. देर रात से ही विपक्षी नेता लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस उन्हें पहुंचने नहीं दे रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया था, लेकिन अब उनके घर के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ सीएम को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए यूपी सरकार का आदेश

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा यूपी के लखीमपुर खीरी जाने से पहले उन्हें रोकने के आदेश दिए गए हैं. यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा है. लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों की मौत के बाद भूपेश बघेल और रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है. किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ कल की घटना को लेकर तिकुनिया, लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज कराई है.

किसानों के साथ हुई बैठक पर लखीमपुर के जिलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा, "कई चीजों पर चर्चा हुई, मांग पत्र प्राप्त हुआ है. गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, FIR दर्ज करने और मृतकों को मुआवजा धनराशि, एक-एक सरकारी नौकरी देने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की है."

Published: 04 Oct 2021,08:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT