Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी: मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष को हाई कोर्ट से मिली जमानत

लखीमपुर खीरी: मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष को हाई कोर्ट से मिली जमानत

Lakhimpur Kheri violence case | आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप है कि उसने अपनी कार से किसानों को कुचल दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्र</p></div>
i

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्र

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) कांड के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) उर्फ मोनू को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने दी जमानत दे दी है. अब जल्द ही आशीष मिश्र जेल से रिहा होगा. मंगलवार को लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप है कि 3 अक्टूबर को जब किसान तीन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे तब उसने अपनी कार से किसानों को कुचल दिया था.

किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे. इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोग मारे गए थे.

बता दें कि घटना के बाद बनी विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले को दुर्घटना नहीं, हत्या की सोची-समझी साजिश बताया था. 3 जनवरी को एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिसके तहत केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मुख्य आरोपी है.

एसआईटी ने इस चार्जशीट में 14 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें मुख्य अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा भी है. इन 14 लोगों में मंत्री टेनी के करीबी वीरेंद्र शुक्ला का भी नाम हैं, जिनके ऊपर सबूत मिटाने का आरोप लगा है. लेकिन चार्जशीट में मंत्री टेनी का नाम नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2022,01:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT