Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी हिंसा: SC की UP पुलिस को फिर फटकार, रिटायर जज से जांच का निर्देश

लखीमपुर खीरी हिंसा: SC की UP पुलिस को फिर फटकार, रिटायर जज से जांच का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर खीरी में दो तरह से हत्याएं हुई हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सुप्रीम कोर्ट</p></div>
i

सुप्रीम कोर्ट

(फोटो: IANS)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच पर यूपी पुलिस को फिर से फटकार लगाई है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बताया कि चार्जशीट दाखिल होने तक वह दिन-प्रतिदिन की जांच की निगरानी के लिए एक रिटायर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करने के लिए इच्छुक है. मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एक वकील से कहा, "हम मामले में निष्पक्षता लाने की कोशिश कर रहे हैं.."

शुरुआत में, मुख्य न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से कहा, "स्टेटस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है, हमने 10 दिन का समय दिया है .लैब रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, यह हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. "

अदालत ने साल्वे से पूछा कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को छोड़कर लखीमपुर खीरी कांड के सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त क्यों नहीं किए गए? जस्टिस कोहली ने विशेष रूप से पूछा कि क्या यह सरकार का रुख है कि अन्य आरोपी सेल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे?

साल्वे ने कहा कि मामले में कुल 16 आरोपी थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और 13 को गिरफ्तार कर लिया गया. कोहली ने पूछा, "13 आरोपियों में से एक आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है?"

अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहन से कुचलने और आरोपियों की पीट-पीट कर हत्या करने की दोनों घटनाओं की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. कोर्ट ने कहा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऐसा लग रहा है कि एक विशेष तरीके से गवाहों के बयान दर्ज करके एक विशेष आरोपी को फायदा पहुंचाया जा रहा है

जस्टिस कांत ने कहा, "हमें जो प्रतीत होता है वह यह है कि एसआईटी प्राथमिकी (एक जहां किसानों को कार से कुचला गया और अन्य आरोपी मारे गए) के बीच अंतर बनाए रखने में असमर्थ है .. यह महत्वपूर्ण है कि 219 और 220 (एफआईआर) में सबूत सुनिश्चित करने के लिए इसे स्वतंत्र रूप से दर्ज किया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2021,01:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT