Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भरोसा है राम मंदिर बराबरी और सबको साथ लेने का प्रतीक बनेगा- आडवाणी

भरोसा है राम मंदिर बराबरी और सबको साथ लेने का प्रतीक बनेगा- आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले जारी किया वीडियो मैसेज

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले जारी किया वीडियो मैसेज
i
लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले जारी किया वीडियो मैसेज
(फोटोः PTI)

advertisement

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला बुधवार 5 अगस्त को रखी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर का शिलान्यास करेंगे. लेकिन इस मौके से ठीक पहले राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान सामने आया है. उन्होंने शिलान्यास से पहले एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि उनका सपना पूरा हो रहा है.

आडवाणी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि जीवन के कुछ सपनों को पूरा होने में वक्त लगता है. लेकिन जब वो पूरा होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई. उन्होंने आगे कहा,

“ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के समीप है, वो अब पूरा हो रहा है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा है. ये केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि समस्त भारतीय समुदाय के लिए ये क्षण ऐतिहासिक है और भावपूर्ण भी. श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम के भव्य राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का सपना रहा है और मिशन भी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रथयात्रा को किया याद

आडवाणी ने अपनी रथयात्रा को भी इस मौके पर याद किया. उन्होंने कहा, "मैं विनम्रता का अनुभव करता हूं कि नियति ने मुझे साल 1990 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथयात्रा का दायित्व प्रदान किया. इस यात्रा ने असंख्य लोगों की आकांक्षा, ऊर्जा और अभिलाषा को प्रेरित किया. इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जन मानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान दिया."

लालकृष्ण आडवाणी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि, “मुझे खुशी है कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए स्पष्ठ निर्णय के अनुस्वरूप राम मंदिर का निर्माण शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ हो रहा है. ये भारतीयों के परस्पर संबंधों को मजबूत करने में बहुत सहायक होगा.”

राम राज्य और सुशासन का प्रतीक होगा राम मंदिर

उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि ये एक राम राज्य का प्रतीक होगा, जहां किसी को भी समाज से बहिष्कृत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, "श्रीराम का स्थान भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धरोहर में सर्वोच्च है और वे विनीत, मर्यादा और शिष्टाचार के रूप हैं. मेरा मानना है कि श्रीराम का ये मंदिर हम सभी भारतीयों को श्रीराम के इन गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा देगा. मुझे ये भी विश्वास है कि राम मंदिर एक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. जहां सबके लिए न्याय होगा और कोई भी बहिष्कृत नहीं होगा. ताकि हम राम राज्य की ओर अग्रसर हों, जो सुशासन का प्रतीक है. श्रीराम का आशीर्वाद भारत और भारत वासियों को सदैव प्राप्त हो, यही मेरी कामना है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Aug 2020,10:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT