Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर के लिए 28 साल 'उपवास', बस अब एक है इच्छा

राम मंदिर के लिए 28 साल 'उपवास', बस अब एक है इच्छा

मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली 82 वर्षीय उर्मिला चतुर्वेदी का 5 अगस्त को संकल्प पूरा होने जा रहा है

वैभव पलनीटकर
वीडियो
Published:
82 वर्षीय उर्मिला चतुर्वेदी का 5 अगस्त को संकल्प पूरा होने जा रहा है
i
82 वर्षीय उर्मिला चतुर्वेदी का 5 अगस्त को संकल्प पूरा होने जा रहा है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली 82 वर्षीय उर्मिला चतुर्वेदी का 5 अगस्त को वह संकल्प पूरा होने जा रहा है, जिसके कारण उन्होंने 28 साल से अन्न नहीं ग्रहण किया. साल 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर ही अन्न ग्रहण करेंगी.

6 दिसंबर 1992 को लिया अन्न छोड़ने का संकल्प

बुजुर्ग उर्मिला बताती हैं कि अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद भड़की हिंसा से वे व्यथित थीं और उन्होंने संकल्प लिया था कि जिस दिन सभी की सहमति से राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, उसके बाद ही अन्न ग्रहण करेंगी. छह दिसंबर, 1992 के बाद से वे लगातार फलाहार ले रही हैं और उनका अधिकांश समय रामायण का पाठ करने और माला जपने में गुजरता रहा है.

स्थानीय जबलपुर के विजय नगर में रहने वाली उर्मिला देवी उस दिन से खुश हैं, जिस दिन सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. उन्होंने फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बधाई दी थी.

चतुर्वेदी ने जब उपवास शुरू किया था, तब उनकी उम्र 53 साल थी। पहले लोगों ने उन्हें बहुत समझाया कि उपवास तोड़ दें, लेकिन वे अडिग रहीं और फलाहार के साथ-साथ राम भक्ति में लीन रहीं.उर्मिला चतुवेर्दी का कहना है कि

मैं अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के बाद ही अन्न ग्रहण करने की इच्छा रखती हूं. मेरे लिए राम मंदिर का निर्माण पुर्नजन्म जैसा है.
उर्मिला चतुर्वेदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उर्मिला भूमि पूजन होने के बाद जाएंगी अयोध्या

उर्मिला का कहना है कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने के बाद वह अयोध्या जाएंगी और सरयू में स्नान करने बाद रामलला के दर्शन करने के बाद अपना संकल्प पूरा करते हुए अन्न ग्रहण करना चाहेंगी. उनकी बहू रेखा चतुर्वेदी का कहना है कि-

भूमि पूजन के बाद अपनी सास को लेकर अयोध्या जाएंगे और इतने सालों का उनका संकल्प पूरा करने में उनकी मदद कर पुण्य कमाना चाहेंगे.
रेखा चतुर्वेदी, उर्मिला की बहू

जबलपुर की उर्मिला द्वारा 28 वर्ष तक अन्न न ग्रहण करने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है, 'प्रभु श्रीराम कभी भक्तों को निराश नहीं करते हैं, फिर चाहे वह त्रेतायुग की शबरी माता हों या आज की मैया उर्मिला! माता, धन्य है आपकी श्रद्धा! यह संपूर्ण भारतवर्ष आपको नमन करता है! जय सियाराम!'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT