Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP नेता का आरोप, लालू ने दिल्ली में बना ली 115 करोड़ की प्रॉपर्टी

BJP नेता का आरोप, लालू ने दिल्ली में बना ली 115 करोड़ की प्रॉपर्टी

आरजेडी ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के सभी आरोपों को किया खारिज

द क्विंट
भारत
Updated:
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद (फोटो: Twitter)
i
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद (फोटो: Twitter)
null

advertisement

बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने शनिवार को कहा कि लालू के परिवार ने एक और मुखौटा कम्पनी के जरिए दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की सम्पति अपने नाम करवा ली है. हालांकि आरजेडी ने इन आरोपों को खारिज किया है.

मोदी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लालू परिवार ने डिलाइट मार्केंटिंग और एके इंफोसिस्टम की तर्ज पर ऐबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए दिल्ली में करीब 115 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है.

दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुंबई के पांच बड़े स्वर्ण व्यापारियों ने ऐबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को एक करोड़ रुपये प्रति व्यापारी यानी कुल 5 करोड़ रुपये का कर्ज बिना ब्याज के साल 2007-08 में दिया. इस 5 करोड़ रुपये के जरिए उसी साल नई दिल्ली की फ्रेंड्स कॅालोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन मकान सहित खरीदी गयी, जिसकी मौजूदा कीमत 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि इस जमीन पर लालू परिवार का 4 मंजिला मकान बनकर लगभग तैयार है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये होगी.

तेजस्वी यादव के पास हैं शेयर

बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर अब केवल तेजस्वी प्रसाद यादव और चंदा यादव के पास हैं. वहीं रागिनी लालू और चंदा यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

सुशील मोदी ने लालू से सवाल किया है कि नई दिल्ली के फ्रेंड्स कॅालोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन के पते पर प्रेमचंद गुप्ता और लालू की अनेक कंपनियां क्यों रजिस्टर्ड हैं? सुशील ने यह भी पूछा कि प्रेमचंद गुप्ता, ओम प्रकाश कत्याल, अशोक कुमार बन्थिया जैसे उद्योगपतियों ने अपनी कंपनियां लालू के परिवार को क्यों सौंप दी?

ये भी पढ़ें- लालू और मोदी के बीच मिट्टी, गोबर और घोटाले की फाइट!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RJD ने सुशील के आरोपों को किया खारिज

आरजेडी ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के लालू पर लगाए गए ‘बेनामी संपत्ति' के आरोपों को खारिज किया है. साथ ही मोदी को किसी भी केंद्रीय एजेंसी से सभी आरोपों की जांच कराने की चुनौती दी है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी अपने 56 इंच लंबी जुबान के जरिए पुरानी कैसेट बजा रहे हैं. सारी बातें विधि के अनुसार हैं और सार्वजनिक है. उन्होंने कहा कि मोदी हमारे नेता लालू प्रसाद के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की जांच किसी भी केंद्रीय एजेंसी के जरिए करा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Apr 2017,10:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT