ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू और मोदी के बीच मिट्टी, गोबर और घोटाले की फाइट!

लालू प्रसाद यादव के बेटों पर 90 लाख रुपये के मिट्टी घोटाले का लगा है आरोप 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने विरोधी और आरजेडी मुखिया लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सुशिल कुमार मोदी ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है. सुशील कुमार का आरोप है कि लालू की जमीन पर बन रहे पटना के सबसे बड़े मॉल की खुदाई में निकले मिट्टी को बगैर टेंडर किए नीतीश सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग ने 90 लाख रुपए में बिना टेंडर निकाले खरीद लिया है.

मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जिस जमीन पर यह मॉल बन रहा है यह जमीन डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी.

और डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप जो कि राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री हैं, छोटे बेटे तेजस्वी यादव जो कि उप मुख्यमंत्री हैं और उनकी छोटी बेटी चंदा यादव डायरेक्टर हैं. तो वहीं इस मॉल को बनाने का काम Meridian Construction (India) LTD. नाम की कंपनी कर ही है. जिसके मालिक आरजेडी के ही विधायक सैयद अबु दौजाना हैं.

सुशील कुमार मोदी का कहना है कि मॉल की खुदाई में जो मिट्टी निकल रही है उसे ठिकाना लगाने के लिए पर्यावरण एवं वन विभाग ने पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के लिए बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपये में मिट्टी खरीद लिया.

लालू का पलटवार

सुशील मोदी के इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए लालू यादव ने कहा है कि

जो भी जांच हो करवा ली जाए, जांच से कोई आपत्ति नहीं है. चिड़ियाघर में जाकर जांच कर लीजिए. हमको पैसा मिला होगा तो रिकॉर्ड में होगा. हम तो उल्टे अपनी गायों का गोबर मुफ्त में चिड़ियाघर में दे रहे हैं.

लालू यादव के बेटे भी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने भी सुशील मोदी पर मानहानि का केस करने की बात कह दी. तेजप्रताप यादव ने कहा सुशील मोदी के विरुद्ध मानहानि का केस करूंगा. मेरी एवं परिवार की छवि धूमिल करने के लिए यह मनगढ़ंत आरोप और षडयंत्र रचा है.

हम आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में वन मंत्री हैं और विपक्ष उनपर मिट्टी घोटाले का आरोप लगा रहा है. पटना चिड़िया घर वन विभाग के अंदर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×