advertisement
करीब तीन साल बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) आज अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के 25 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस दौरान लालू यादव ने कहा, "साथियों राष्ट्रिय जनता दल के स्थापना दिवस पर आप सबको बधाई. किशनगंज से हम लोगों ने पार्टी बनाया. तब से हम लोग काम कर रहे हैं. मुझे अफसोस है कि मैं आप लोगों के बीच नहीं आ पाया. लेकिन बहुत जल्द आप लोगों के बीच में हम आएंगे."
लालू यादव ने रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया. लालू ने कहा, "आपको मालूम है रामविलास जी की जयंती है. हमारे साथी, भारत सरकार में मंत्री रहे, आज हमारे बीच में नहीं हैं. हम शोक वयक्त करते हैं."
लालू यादव कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.
बता दें कि तीन साल के इंतजार के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव को सुनने का मौका मिला है. हालांकि लालू यादव पटना में नहीं हैं, बल्कि इलाज के सिलसिले में दिल्ली में ही हैं.
आरजेडी के 25 साल पूरे होने के मौके पर पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लालू यादव की भी तस्वीर लगाई गई है. साथ ही पोस्ट में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी हैं.
लालू यादव हाल ही में चारा घोटाले मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर रिहा हुए हैं.
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले (Fodder Scam) से जुड़े कई मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद से जेल में बंद थे. लेकिन अभी हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand HC) ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े दुमका ट्रेजरी केस में जमानत दी है. सभी मामलों में कुल-मिलाकर लालू प्रसाद यादव को 14 साल की जेल हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)