advertisement
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. तेज प्रताप ने कहा है कि बीजेपी आरएसएस नहीं, अब वो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएंगे.
दरअसल तेज प्रताप यादव नालंदा में दंगल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में गए हुए थे. वहां उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा, “केन्द्र में हमारी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मन्दिर बनाएंगे. बीजेपी तो नहीं बना पाई, हम बना के रहेंगे राम मंदिर.’’
तेज प्रताप ने बीजेपी-आरएसएस पर जुबानी हमला करते हुए कहा,
हालांकि तेज प्रताप ने सभा के बाद अपनी बातों को घुमाते हुए ट्विट किया और कहा, "बीजेपी वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बताएंगे. हम लोग मंदिर ऐसा बनाएंगे, जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब बीजेपी का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी हमेशा दावा करती आई है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात को शामिल किया है. फिलहाल राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
तेजप्रताप का ये बयान लालू के समर्थकों के लिए काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि तेजप्रताप के पिता लालू यादव ने साल 1990 में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को बिहार में रोका था. यही नहीं इसके बाद आडवाणी को जेल भेज दिया गया था. लालू उस समय बिहार के मुख्यमंत्री थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)