ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप का आरोप, नीतीश कुमार ने मेरे बंगले में छोड़ा भूत

महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद अधिकारियों ने तेज प्रताप से बंगला खाली करने को कहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपना सरकारी बंगला छोड़ने के लिए अजीबो गरीब तर्क दिया है. उन्होंने बिहार के सीएम नितीश कुमार पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि नितीश कुमार ने उनके बंगले में भूत छोड़ दिया है और भूत उन्हें परेशान कर रहे हैं.

तेज प्रताप को 3 देशरत्न मार्ग पर स्थित सरकारी बंगला तब आवंटित किया गया था, जब वह महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे. तेज प्रताप ने पत्रकारों से कहा,

मैंने सरकारी घर इसलिए छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुझे डराने के लिए इसमें भूत छोड़ दिया था. वे भूत मुझे परेशान कर रहे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने चुनाव जीत कर सरकार बनाई थी. जिसमें तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री बने थे. लेकिन 20 महीने में ही महागठबंधन टूट गया और सरकार गिर गई. नितीश कुमार ने बीजेपी के साथ दोबारा सरकार बना लिया.

महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद अधिकारियों ने तेज प्रताप से बंगला खाली करने को कहा था, ताकि उसे किसी दूसरे मंत्री को आवंटित किया जा सके. इसके बावजूद उन्होंने अब तक बंगला खाली नहीं किया था. तेज प्रताप को दो बार बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था.

पहले भी अंधविश्वास का लगता रहा है आरोप

ये पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप को लेकर इस तरह की खबर मीडिया में आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब केंद्रीय जांच एजेंसियां लालू यादव के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही थीं तब तेज प्रताप ने पंडितों की सलाह पर इसी आधिकारिक आवास का दक्षिण दिशा की तरफ खुलनेवाला दरवाजा भी बंद करवा दिया था.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने दूसरा नोटिस मिलने के बाद बंगला खाली करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें-

नीतीश के दौरे पर तेजस्वी ने कहा-शुरू हुई ढलान तो ‘चच्चा’ चले जापान

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×