मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस: लालू की बेटी मीसा और दामाद को मिली जमानत

मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस: लालू की बेटी मीसा और दामाद को मिली जमानत

ईडी ने मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ आरोप पत्र दिसंबर में दाखिल किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुसीबत में लालू यादव की बेटी मीसा भारती
i
मुसीबत में लालू यादव की बेटी मीसा भारती
(फोटो: IANS)

advertisement

मनी लॉड्रिंग केस में सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद को जमानत मिल गई है. फिलहाल दोनों के लिए राहत की खबर है. मीसा अपने पति शैलेष के साथ सोमवार सुबह सीबीआई कोर्ट में पेश हुई थीं . कोर्ट ने 2-2 लाख के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

इससे पहले मीसा भारती ने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया था. मीसा भारती का कहना है कि मनी लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आई कंपनी को उनके पति और एक सीए चला रहा था. सीए की मौत हो चुकी है. वहीं ईडी का कहना है कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के षडयंत्र में यह दंपत्ति ‘सक्रिय रूप से शामिल' था.

ईडी ने इस मामले में मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ आरोप पत्र दिसंबर में दाखिल किया था. इसमें कहा गया है कि ये दोनों भी सक्रिय रूप से मनी लांड्रिंग अपराध के दोषी हैं. दिल्ली की एक कोर्ट ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत माना है. इस मामले में दोनों को सम्मन भेजा गया है.

मीसा और उनके पति को 5 मार्च को कोर्ट में पेश होना है. यह मामला मीसा भारती और उनके पति के अपनी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फॉर्म हाउस की खरीद से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-

लालू की लाडली मीसा की कहानी: इमरजेंसी से ED की पड़ताल तक

इस मामले में ईडी मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है. मीसा ने अपने बयान में कहा था कि संबंधित फर्म का रोजमर्रा का कारोबार पति शैलेष कुमार देख रहे थे, जबकि कंपनी का वित्तीय ब्यौरा कंपनी का सीए संदीप शर्मा देख रहा था. संदीप शर्मा का निधन हो चुका है.

(इनपुट भाषा से)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Mar 2018,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT