Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर नहीं लगाती थीं लिपस्टिक,कुछ फिल्मों में उनकी एक्टिंग से जुड़ी है वजह

लता मंगेशकर नहीं लगाती थीं लिपस्टिक,कुछ फिल्मों में उनकी एक्टिंग से जुड़ी है वजह

एक्टिंग पर लता दीदी-''अभी तुम हंसो,अभी आंसू बहाओ, जैसे मेरे अंदर की ट्यूबलाइट को ऑफ और ऑन किया जा रहा हो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लता मंगेशकर </p></div>
i

लता मंगेशकर

फोटो:Twitter

advertisement

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 92 साल की उम्र में हमारे बीच से अलविदा हो गईं. लेकिन गाने के अलावा उनकी और भी कई ऐसी चीजें थी, जिनसे लता लोगों के लिए प्रेरणा साबित होती हैं. लता जितनी ऊंची शख्सियत थीं, उतनी ही विनम्रता और सादगी से जीवन जीती थीं.

लता कभी लिपिस्टिक नहीं लगाती थीं. इसका जिक्र उन्होंने खालिद मोहम्मद के साथ एक बार बातचीत में किया था.

लता मंगेशकर का एक्टिंग में नहीं लगता था मन

खालिद मोहम्मद को लता मंगेशकर ने बताया कि उनका एक्टिंग में मन बिल्कुल नहीं लगता था. उन्होंने कहा था, "मेरे पिता दीनानाथ मंगेशकर एक नाट्य संगीत संगीतकार, एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और एक मराठी थिएटर एक्टर थे. एक दिल की बीमारी के बाद, 1942 में जब मैं 13 साल की थी, तब उनका निधन हो गया. जब मैं चार या पांच साल की थी, तब से मैं उनके नाटकों में एक्टिंग करती थी. अनाथ होने के कारण, मैं परिवार की सबसे बड़ी बच्ची थी, जिसे घर पर ही गुजारा करना था."

उन्होंने आगे कहा,

"हमारे करीबी पारिवारिक मित्र, फिल्म निर्माता मास्टर विनायक (बेबी नंदा के पिता), जो एक शीर्ष नायिका बन गए, उन्होंने मुझे फिल्मी भूमिकाएं दिलाने में मदद की. मैं नायक या नायिका की बहन की भूमिका निभाऊंगी. मंगला गौर (1942), सुभद्रा (1946) और मंदिर (1948) कुछ ऐसी फिल्में थीं जिनमें मैंने अभिनय किया, लेकिन मेरा दिल अभिनय में बिल्कुल भी नहीं था.
लता मंगेशकर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लिपस्टिक लगाना नहीं थी पसंद 

खालिद मोहम्मद ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें कैमरे से असमंजस होता था, तो लता ने बताया कि फिल्में में रूचि न होने का कारण कुछ और है. उन्होंने कहा "हैरानी की बात ये है कि मैं कैमरे के सामने काफी कॉन्फिडेंट थी. बात बस इतनी सी थी कि मुझे एक्टिंग से नफरत थी. मुझे एक गुड़िया की तरह लगा, अभी तुम हंसो, अभी तुम आंसू बहाओ. यह मेरे भीतर एक ट्यूबलाइट को बंद और चालू करने जैसा था.

उन्होंने आगे कहा कि, "इसके अलावा मुझे मेकअप, खासकर लिपस्टिक लगाने से भी नफरत थी. चूंकि फिल्में तब ब्लैक एंड व्हाइट में होती थीं, इसलिए लिपस्टिक का भारी कोट लगाना पड़ता था. जब से मैंने एक्टिंग करना बंद कर दिया, मैंने फिर कभी लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं किया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Feb 2022,01:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT