advertisement
फिल्म इंडस्ट्री में स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का कोई भी गाना हो, हर गाना सफल और खूब पंसद किए गए गानों में से एक होता है. 36 रीजनल भाषाओं में गाना गाने वाली लता मंगेशकर ना केवल अपने जमाने के लोगों के बीच प्रसिद्ध है बल्कि आज की जनरेशन के लोग भी उनके कई गाने गुनगुनाते हैं.
यदि उनके टॉप गानों की लिस्ट बनानी हो तो यह बेहद मुश्किल काम हो जाएगा लेकिन फिर भी उनके कुछ चुनिंदा गाने ऐसे हैं जिनको आप रीपीट मोड पर सुन सकते हैं.
देश की आजादी के बाद जब इस गाने पर लता मंगेशकर ने लाइव पर्फोर्मेंस दी थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आंखों से आंसू आ गए थे.
अशोक कुमार अभिनीत, फिल्म महल का यह गाना जिससे लता मंगेशकर को ब्रेक मिला था.
यह गीत सबसे लोकप्रिय भक्ति गीतों में से एक है
1964 में लता ने 'लग जा गले' गाना गाया जिसने उनकी प्रसिद्धि में खूब इजाफा किया. वो कौन थी साधना अभिनीत यह ट्रैक सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है. इसके अलावा 'गुमनाम है कोई' उन्होंने 1965 में गाया. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का यह गाना आज भी डरावने गीतों में से एक है. इसके अलावा लता मंगेशकर के सत्यम, शिवम, सुंदरम को कैसे भूला जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)