Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में परेशानी नहीं-जनरल रावत

Latest News: आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में परेशानी नहीं-जनरल रावत

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

उमर अब्दुल्ला ने फिर से चुनाव कराने की मांग की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग हुआ अमेरिका

J&K: पुलवामा में तीन आतंकवादी ढेर

लखनऊ होटल हादसाः होटल मालिक के खिलाफ FIR

असम में बाढ़ में 6 और लोगों की मौत

आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में परेशानी नहीं

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन के लागू हो जाने से आतंकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन में कोई बाधा नहीं आएगी.

अरविंद सुब्रह्मण्यम ने दिया इस्तीफा

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. जेटली के मुताबिक सुब्रमण्यम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस्तीफे की सूचना दी. अरविंद सुब्रमण्यम पारिवारिक वजह से अमेरिका लौट रहे हैं. मेरे पास उनका अनुरोध मंजूर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. 4 सालों में वित्त मंत्रालय में उनके योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

J&K: उमर अब्दुल्ला ने फिर से चुनाव कराने की मांग की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मांग की कि जम्मू - कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाए और राज्य में फिर से चुनाव करवाए जाएं. बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद राज्य में आज सुबह राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया. उमर ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू - कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाए और जल्द से जल्द जब भी उचित हो नए सिरे से चुनाए कराए जाएं.

शहीद औरंगजेब के परिवार से मिली रक्षा मंत्री

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की. सीतारमण ने उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाया.

देश के किसानों से PM मोदी की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आज किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत कर रहे हैं. मोदी ने किसानों से बात करते हुए कहा, हमारी सरकारी किसानों के लिए समर्पित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MP: शिवराज के मंत्री ने गौ मंत्रालय बनाने की मांग की

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने शिवराज सरकार से गौ मंत्रालय के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी किसान हैं और मेरे जैसे कई लोग उनकी मदद करेंगे. मुझे इसके लिए लोगों से भी समर्थन प्राप्त है.

लखनऊ होटल हादसाः होटल मालिक के खिलाफ FIR

लखनऊ के चारबाग स्थित होटल आग हादसे में एमएसजे इंटरनेशनल और विराट होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि मंगलवार को लगी आग में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई थी.

असम में बाढ़ में 6 और लोगों की मौत

असम में 6 और लोगों की मौत के साथ इलाके में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित करीमगंज जिले में चार लोगों की जान चली गई जबकि काछाड़ जिले में कल से लेकर अब तक दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 20 पर पहुंच गई. नागांव , होजे, काछाड़, करीमगंज और हैलाकंदी जिलों में बाढ़ से 5.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.

ये भी पढे़ं- ग्लोबल बाजारों में स्थिरता लौटी,आज क्या होगा भारतीय बाजार का हाल?

UNHRC से अलग हुआ अमेरिका

अमेरिका ने खुद को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से अलग कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी की राजदूत निक्की हेली ने इस बात की जानकारी दी

जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने पुष्टि की है कि जेईएम के तीनों आतंकवादी त्राल के नाजनीपोरा गांव में छिपे हुए थे.

पुलिस ने बताया, "इन मारे गए आतंकवादियों में पाकिस्तान का एक नागरिक और दो स्थानीय नागरिक हैं." उन्होंने बताया, "घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ का एक जवान और सेना के चार जवान शामिल हैं."

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी थी, जिस पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2018,09:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT