advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''मुझे इथओपियन एयरलाइन्स प्लेन ET 302 के क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. इस क्रैश में हमने 4 भारतीय नागरिक गंवा दिए. मैंने उनके परिवारों के सहयोग और सहायता के लिए इथियोपिया में भारतीय उच्चायुक्त से बात की है.''
जम्मू-कश्मीर त्राल में जारी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. दो आतंकियों की पहचान हो गई है. एक की पहचान बाकी है.
विदेश सचिव विजय गोखले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे. अपने अमेरिकी दौरे में विदेश सचिव सचिव अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों और वरिष्ठ सीनेटरों से मुलाकात करेंगे. गोखले ने कहा कि दोनों से सुरक्षा से लेकर साझा हितों के कई मुद्दों पर बात होगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत एक अनुपूरक आरोप पत्र दायर किया है.
अधिकारियों बताया कि हीरा कारोबारी और अन्य के खिलाफ ये आरोप पत्र मुंबई स्थित विशेष मनी लांड्रिंग रोधी कानून अदालत के समक्ष दायर किया गया है.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिल को पास कराने के लिए एक ठेकेदार से कथित रूप से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के लिए रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आशंका जताई थी कि लोकसभा चुनाव के पहले पुलवामा जैसा हमला दोबारा हो सकता है. इस पर जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट एस बालाकृष्णन ने राज ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर अफगानिस्तान में कई बरसों तक अमेरिकी ठिकानों से महज कुछ ही दूरी पर रह रहा था. एक नयी किताब में किया गया ये दावा अमेरिकी खुफिया एंजेसी की नाकामियों को उजागर कर सकता है.
अमेरिकी और अफगान नेताओं का मानना है कि एक आंख वाले उमर की पाकिस्तान में मौत हो गई थी. लेकिन एक नयी जीवनी में कहा गया है कि उमर जाबुल प्रांत में एक बड़े अमेरिकी ठिकाने से महज तीन मील की दूरी पर रह रहा था, जहां 2013 में उसकी मौत हो गई थी.
MSTC लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 13 मार्च को खुलेगा और शुक्रवार (15 मार्च) को बंद होगा. इसके तहत कंपनी के 10 रुपए के फेस वैल्यू के हरेक इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपना एक माह का वेतन पार्टी को दान किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्पण कोष में अपना वेतन जमा किया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को दो लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है.
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया. सीतामढ़ी के सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता रामकुमार शर्मा के खिलाफ सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, बीजेपी ने बिहार और झारखंड में गठबंधन करने के लिए सीटों को छोड़ दिया है. लेकिन गैर मौजूदा सीटों पर विपक्षी दल समझौता करने को तैयार नहीं हैं.
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आंध्र प्रदेश में राज्य मतदाता सूची से “9.27 लाख वास्तविक मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए” ‘फॉर्म 7’ का इस्तेमाल करने पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)