advertisement
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आशंका जताई है कि लोकसभा चुनाव के पहले पुलवामा जैसा हमला दोबारा हो सकता है. ठाकरे के मुताबिक, सरकार चुनाव के पहले युद्ध जैसी स्थिति बनाकर लाभ लेने की कोशिश करेगी.
राज ठाकरे पहले भी पुलवामा हमले को राजनीतिक साजिश बता चुके हैं. ठाकरे का कहना है कि वोटर्स का समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए एक बड़ा हमला करवाया जा सकता है.
पार्टी के 13वें स्थापना दिवस पर अपने भाषण में ठाकरे ने दावा किया कि एयरस्ट्राइक के दौरान एयरफोर्स को मोदी सरकार की तरफ से गलत जानकारी दी गई.
पढ़ें ये भी: राजनाथ सिंह ने किया तीसरी एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा
अगर आतंकी मारे जाते तो अभिनंदन वापस नहीं आते: राज ठाकरे
लोकसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थिति अभी भी साफ नहीं है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि आज राज ठाकरे इस बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
बता दें कांग्रेस-NCP, एमएनएस को लोकसभा सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं. राज ठाकरे ने आज भी अपने पत्ते नहीं खोले और पार्टी की स्थिति को लेकर कंफ्यूज दिखे. उन्होंने प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन पर भी निशाना साधा. बता दें यह गठबंधन कांग्रेस से दो-तीन सीटों के लिए बातचीत कर रहा है.
पढ़ें ये भी: BJP के प्रचार में अभिनंदन की तस्वीर, ट्विटर पर हुई ट्रोलिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Mar 2019,10:15 PM IST