advertisement
उत्तर प्रदेश में एक और हत्या का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के एक वकील की लाश मिली है. 37 साल के वकील धर्मेंद्र चौधरी पिछले एक हफ्ते से गायब थे. शुक्रवार रात को उनकी लाश मिली है. इस घटना के पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.वकील के घरवाले पीड़ित के अपरहण किये जाने की आशंका जता रहे हैं वहीं पुलिस अधिकारी अभी अपने हाथ कोई सुराग नहीं लगने तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
वकील धर्मेंद्र चौधरी की बाइक पुलिस ने खबरा गांव के जंगलों से बरामद कर ली थी, पुलिस ने शक के आधार पर धर्मेंद्र चौधरी के दोस्त विक्की को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो विक्की ने हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने खुर्जा शहर के बीच गांधी रोड पर स्थित एक टाइल के गोदाम से वकील का शव बरामद किया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है, धर्मेंद्र चौधरी के घरवालों का का आरोप है कि विक्की पर धर्मेंद्र चौधरी के 81 लाख रुपए उधार थे 81 लाख रुपए के लिए ही धर्मेंद्र का कत्ल किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस की माने तो पुलिस ने शक के आधार पर जब विक्की से पूछताछ की और विक्की को लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए दिल्ली भेजा तो दिल्ली पहुंचने के बाद विक्की ने अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया और पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस भी मान रही है 80 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर वकील की हत्या की गई थी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वे भी इस घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरा है उन्होंने लिखा है-
इस केस में वकील के भाई ने आरोप लगाया है कि वो 25 जुलाई से गायब थे. जिसकी खबर पुलिस को दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ और आखिर एक हफ्ते के बाद उनकी लाश मिली
बता दें पिछले दिनों ही कानपुर पुलिस की संजीत यादव अपहरणकांड में बहुत किरकिरी हुई थी. पुलिस पर संजीत के घरवालों ने किडनैपर्स को तीस लाख रुपये भी दिलवाने का आरोप लगाया था, लेकिन संजीत की बरामदगी तब भी नहीं हो पाई. उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे. इस मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
कुछ दिन पहले ही कानपुर देहात में ब्रजेशपाल नाम के लड़के का अपहरण हो गया था. घरवालों का कहना था कि अपहरण करने वालों ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी.
ये भी पढ़ें- कानपुर या 'किडनैपपुर'?: संजीत के बाद दो और अगवा, पुलिस के हाथ खाली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)