advertisement
दिल्ली में किसान प्रदर्शन के लंबे चलने से पंजाब बीजेपी में असहजता बढ़ती जा रही है और कई पदाधिकारी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाने लगे हैं.
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी चाहें तो एक दिन में स्थिति सुलझ सकती है. चावला ने कहा कि प्रदर्शन को इतने दिन तक नहीं चलने देना चाहिए था.
संडे एक्सप्रेस से बात करते हुए लक्ष्मीकांता चावला ने कहा,
राज्य सरकार में मंत्री रह चुकीं चावला ने आगे कहा कि इतने लंबे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिए किसानों ने दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है.
बता दें पंजाब में बीजेपी के कई पदाधिकारी किसान आंदोलन पर सरकारी रवैये के ऊपर सवाल उठा चुके हैं. बीजेपी के राज्य सचिव रहे मंजिंदर सिंह कांग ने 15 अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने भी कहा था कि राज्य नेतृत्व ने शुरू से ही प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं लिया.
पढ़ें ये भी: नेताजी पर मोदी के कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे, चली गईं ममता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)