Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी, जानिए कौन कहां पहुंचा

लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी, जानिए कौन कहां पहुंचा

चुनावी मौसम आते ही नेताओं के दल-बदल का खेल भी शुरू हो चुका है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी
i
लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन कोई ना कोई नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है. कोई नेता जो कल कांग्रेस में था, वो आज बीजेपी में है. कोई जो बीजेपी में था, वो अब कांग्रेस के साथ है. बाकी दलों के नेता भी दल-बदल के इस खेल में शामिल हो रहे हैं.

कोई नेता अपनी पसंदीदा सीट ना मिलने की वजह से, कोई पार्टी में किनारे किए जाने की वजह से, तो कोई बेहतर संभावनाओं की तलाश में दल बदल रहा है.

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दल बदलने वाले नामों पर एक नजर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़ गए हैं
  • जेडीएस के कद्दावर नेता दानिश अली बीएसपी का हिस्सा बन चुके हैं
  • टॉम वडक्कन कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैें
  • बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
  • ओडिशा की नबरंगपुर सीट से बीजेडी सांसद बलभद्र मांझी बीजेपी से जुड़े चुके हैं
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्णन विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं
  • टीएमसी सांसद अनुपम हाजरा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
  • यूपी के बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है
  • बीजेडी नेता और राज्यसभा सांसद प्रशांत नंदा के बेटे ऋषभ नंदा हुए BJP में शामिल हो गए हैं
  • इंडियन नेशनल लोक दल विधायक रणबीर गंगवा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
  • तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद एसपीवाई रेड्डी पवन कल्याण की जन सेना पार्टी में शामिल हुए हैं
  • त्रिपुरा बीजेपी उपाध्यक्ष सुबल भौमिक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं
  • अरुणाचल प्रदेश में 8 मंत्री/विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो चुके हैं
  • दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता चंद्र प्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
  • महाराष्ट्र में एनसीपी के पूर्व सांसद रंजीत सिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल हुए हैं
  • बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं
  • गोवा में सुधीर कांडोलकर ने छोड़ा बीजेपी का साथ, थामा कांग्रेस का हाथ
टॉम वडक्कन कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैें(फोटो: ट्विटर)

ये है 2019 के लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे फेज की वोटिंग 18 अप्रैल को, तीसरे फेज की वोटिंग 23 अप्रैल को, चौथे फेज की वोटिंग 29 अप्रैल को, पांचवें फेज की वोटिंग 6 मई को, छठे फेज की वोटिंग 12 मई को और सातवें फेज की वोटिंग 19 मई को होगी. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: JDS के कद्दावर नेता दानिश अली BSP में शामिल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Mar 2019,12:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT