ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019: JDS के कद्दावर नेता दानिश अली BSP में शामिल

बीएसपी में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि वो देवेगौड़ा से आशीर्वाद और अनुमति लेकर ही बीएसपी में शामिल हुए हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के महासचिव दानिश अली ने यूपी की बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. शनिवार को दानिश जेडीएस से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हो गए.

बीएसपी में शामिल होकर उन्होंने कहा कि वो देवेगौड़ा से आशीर्वाद और अनुमति लेकर ही बीएसपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, ''आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में एक मजबूत नेतृत्व के साथ अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करने की जरूरत है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में JDS की सरकार बनाने में की थी मदद

2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद दानिश अली ने राज्य में जेडीएस की सरकार बनावाने में अहम भूमिका निभाई थी. तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद कर्नाटक में जेडीएस ने कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई और मुख्यमंत्री भी जेडीएस के नेता कुमारस्वामी बनें. इसमें दानिश अली की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे में भी उनकी अहम भूमिका रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×