advertisement
एक आतंकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक आतंकी ने दूसरे आतंकियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने का आग्रह किया है. उसने अपने साथियों से ये गुजारिश एक वीडियो में की है, जो वायरल हो गई है.
आतंकी ने दो मिनट के वीडियो में कहा,‘‘मेरा नाम एजाज अहमद गोजरी है. मैं, अपने परिवारों को छोड़, गलत रास्ते पर चले गए और जंगलों में रह रहे दोस्तों सुहैब अखून, मोहसीन मुश्ताक भट और नासिर अमीन द्राज़ी से घर लौटने की गुजारिश करता हूं. मैं नासिर से गुजारिश करता हूं कि वापस आ जाए क्योंकि उसकी मां बहुत बीमार ह.'' ये वीडियो उसके सेना की हिरासत में रहने के दौरान शूट किया गया है. उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान युवाओं को गुमराह कर रहा है.''
गोजरी का ये वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उत्तर कश्मीर में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें वे 4 दहशतगर्द भी शामिल हैं जो 30 अप्रैल को बारामूला में तीन लड़कों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बुधवार को बताया था, ‘‘हमारे पास ये बताने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि गैर कानूनी संगठन लश्कर-ए-तैयबा समूह का हाथ उत्तर कश्मीर में हिंसा भड़काने और बेगुनाह लोगों की हत्या करने में है.''
वीडियो में गोजरी ये कहते सुना जा सकता है कि सेना ने उसे मारने के बजाय गिरफ्तार कर ‘नई जिंदगी' दी है. उसने कहा, ‘‘हमने सैन्य कर्मियों पर गोलियां चलाईं लेकिन उन्होंने हम पर गोलियां नहीं चलाईं. मैं मौके से भागकर जंगल में छुप गया, लेकिन सेना ने मुझे ढूंढ लिया और मुझे मारने के बजाय, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया और मुझे नई जिंदगी दी.'' गोजरी ने कहा, ‘‘हमारे पाकिस्तान में बैठे नेता, भारतीय सेना के बारे में हमें गलत जानकारी देते हैं जो सच नहीं है. आपको आना चाहिए और सेना के अफसरों से मिलना चाहिए. ये एक साजिश है जिसमें वे (पाकिस्तानी) हमारी जिंदगियों से खेल रहे हैं.''
(फोटो: एजेंसी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)